गुवाहाटी. उत्तर प्रदेश की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस बरकरार है. ये सीटें सोनिया गांधी की सीट रही राय बरेली और राहुल गांधी की सीट रही अमेठी. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के फैसले का बचाव करते हुए अमेठी और रायबरेली में पार्टी उम्मीदवारों पर सस्पेंस बनाए रखा है. खड़गे ने कहा-वायनाड के लोग राहुल गांधी को अपने सांसद के रूप में देखना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने उस सीट से चुनाव लड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ समय बाद कर दी जाएगी घोषणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी. कुछ दिन और रुको. हम दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने भी कई बार अपनी लोकसभा सीटें बदली थीं.


असम के सीएम पर क्या बोले खड़गे
यह बातें खड़गे ने असम में कही हैं. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उस टिप्पणी पर भी चुटकी ली, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'अगर कांग्रेस अध्यक्ष चाहें, तो वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
खड़गे ने कहा-मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं और मेरे प्रतिद्वंद्वी मोदी हैं, यहां के सीएम नहीं. इसलिए, मैं मोदी से बात करूंगा और उन्हें (असम के सीएम) यहां हमारे लोगों का सामना करने दूंगा.


बीजेपी पर रैली में साधा निशाना
इससे पहले असम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि ‘मोदी की झूठ की फैक्टरी’ हमेशा नहीं चलेगी. देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और 65 प्रतिशत शिक्षित युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं. इंडिया गठबंधन निश्चित रूप से सत्ता में आएगा और बीजेपी को रोकेगा. हमारी सरकार बनने पर, हम महंगाई को काबू करेंगे और हमारा ध्यान गरीब लोगों पर होगा. सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं क्योंकि वह इससे डरे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस और गांधी परिवार पर लगातार हमला बोल रहे हैं क्योंकि वह डरे हुए हैं और उन्हें सत्ता जाने का डर सता रहा है. जो व्यक्ति दूसरों का दर्द नहीं महसूस कर सकता उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.


यह भी पढ़ें: Salman Khan house firing case: मुंबई पुलिस ने आरोपियों पर 'मकोका' लगाया, लॉरेंस बिश्नोई की दिक्कतें बढ़ी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.