कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के ऊपर से सियासी संकट खत्म नहीं हो रहा है. एक एक करके बड़े बड़े नेता विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन छोड़ रहे हैं. शुक्रवार को एक और TMC विधायक शीलभद्र दत्ता (MLA Shilbhadra Datta) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार दूसरे दिन ममता को लगा तगड़ा झटका



गौरतलब है कि कल राज्य सरकार में पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी छोड़ दी थी. ऐसे में टीएमसी को लगातार दो दिन ये लगा दूसरा बड़ा झटका है. बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में हलचल मच गई है. शुक्रवार को पार्टी के एक और विधायक शीलभद्र दत्ता ने इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने पार्टी ही छोड़ दी है.  ममता बनर्जी के तानाशाही नेतृत्व से सभी नेता निजात पाना चाहते हैं.


कई वरिष्ठ नेता छोड़ चुके हैं TMC


उल्लेखनीय है कि एक तरफ ममता बनर्जी DGP और मुख्य सचिव के मुद्दे पर गृह मंत्रालय से लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें करीबी साथ उन्हें छोड़कर दूर जा रहे हैं.


क्लिक करें-  BJP's Bengal Mission: ममता का किला ध्वस्त करने के लिए BJP के बड़े नेता करेंगे बंगाल का दौरा


आपको बता दें कि बंगाल की सियासत में मुकुल रॉय, अर्जुन सिंह, सौमित्र खान, अनुपम हाजरा, शंकु देब पांडा, शुभेंदु अधिकारी ये वो नाम हैं, जिन्होंने ममता बनर्जी को सत्ता का सिंहासन दिलाने के लिए जी जान लगा दी थी लेकिन इन सारे नेताओं का टीएमसी से मोहभंग हो गया और अब बंगाल में बीजेपी का कमल खिलाने की जुगत में हैं.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234