लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी दो से तीन महीनों के भीतर चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में जनसभाएं एवं रैलियां कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाईकोर्ट ने पीएम और राजनीतिक दलों से किया अनुरोध


इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रधानमंत्री व चुनाव आयुक्त से उप्र विधानसभा चुनाव टालने का अनुरोध किया है. इसके साथ कोर्ट ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री व चुनाव आयुक्त प्रदेश में चुनावी रैलियों व सभाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए. 


दुनिया भर के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हेउ हाईकोर्ट ने राजनीतिक दलों से भी यह अनुरोध किया है कि वे रैलियों एवं सभाओं में भीड़ एकत्रित न करें और इस खतरनाक वायरस से जनता को बचाएं. 


कोर्ट ने राजनीतिक दलों से यह भी कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए टीवी, समाचार पत्रों एवं डिजिटल माध्यमों को तरजीह दें. 


कोर्ट ने कहा- 'जान है तो जहान है'


संजय यादव के खिलाफ प्रयागराज के थाना कैंट में मुकदमा दर्ज है


गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद आरोपी संजय यादव के मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री एवं राजनीतिक दलों से सभाओं और रैलियों पर रोक लगाने का अनुरोध किया. 


संजय यादव के खिलाफ प्रयागराज के थाना कैंट में मुकदमा दर्ज है. कोर्ट ने आरोपी संजय यादव की जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है. 


यह भी पढ़िए: रावत के बयान के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में बढ़ी हलचल, वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया गया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.