Uttarakhand Election: आप ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, सीएम धामी की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार
Uttarakhand Election: उत्तराखंड चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया.
नई दिल्लीः Uttarakhand Election: उत्तराखंड चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया. साथ ही आप ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को प्रत्याशी बनाया. इस सीट से 2017 में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा का चुनाव जीता था.
आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी की लिस्ट में पांच प्रत्याशी गढ़वाल से जबकि चार उम्मीदवार कुमाऊं के लिए हैं. पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड- प्रत्याशियों की तीसरी सूची. आइये मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करें.'
ट्वीट के साथ उन्होंने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिन्हें पार्टी ने टिकट दिया है.
इन्हें दिया गया टिकट
आम आदमी पार्टी ने पुरोला से प्रकाश कुमार, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, झबरेड़ा से राजू विराटिया, डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता, लाल कुआं से चंद्रशेखर पांडे, नानकमत्ता से आनंद सिंह राणा और खटीमा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को प्रत्याशी घोषित किया है.
51 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है आप
इस प्रकार आम आदमी पार्टी ने अब तक 51 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है. इससे पहले पार्टी दो बार प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. इनमें पार्टी के प्रदेश में सीएम चेहरे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस-बीजेपी से आगे निकली आप
एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी टिकट बंटवारे में तेजी दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस-बीजेपी में अभी टिकट बंटवारे को लेकर मंथन ही चल रहा है.
हालांकि, कहा जा रहा है कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर चल रही प्रक्रिया अंतिम चरण में है और दोनों ही दल बहुत जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करने वाले हैं.
यह भी पढ़िएः Punjab Election: कांग्रेस को बड़ा झटका, 50 साल से पार्टी से जुड़े वरिष्ठ दलित नेता का इस्तीफा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.