नई दिल्लीः Varanasi Nikay Chunav Result 2023: वाराणसी में भी मतों की गणना जारी है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई है और कुल 27 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. यहां 100 ईवीएम खुले हैं. यूपी नगर निकाय चुनाव के दौरान वाराणसी में 2650 ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हुई थी. आज वाराणसी में 6.49 लाख वोटों की गिनती होनी है. ऐसे में देखना होगा कि किन प्रत्याशियों को आज जीत का स्वाद चखने को मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी कोनिया के वार्ड संख्या 68 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अमरदेव सिंह को 459 वोटों से जीत मिली है. इस बार को लेकर वे पांचवी बार सभासद चुनाव जीते हैं. वार्ड नंबर 49 से सपा प्रत्याशी गोविंद प्रसाद सिंह विजयी हुए. इंश्वरगंगी वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना यादव को जीत मिली. उन्होंने 2000 से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को हराया. पिचास मोचन से मनीष गुप्ता को जीत मिली. वहीं, मध्यमेश्वर वार्ड से समाजवादी पार्टी भैयालाल यादव  को जीत मिली है. वार्ड हनुमान फाटक से भाजपा प्रत्याशी रोहित जायसवाल की जीत हुई है, तो वार्ड कतुआपूरा से भाजपा के सुरेश चौरसिया 9 वोट से जीते हैं. वहीं, वार्ड नंबर 32 में भाजपा प्रत्याशी उर्मिला पांडेय विजयी हुईं हैं. प्रहलादघाट में लकी 500 वोट से विजयी हुए हैं. 


मीरजापुर के विधानसभा छानबे उप चुनाव में चौकाने वाला नतीजा सामने आया है. दूसरे राउंड की गिनती में सपा की कीर्ति कोल 5427 मत पाकर आगे चल रही थीं. वहीं, अपना दल एस की रिंकी कोल 3547 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.  


मीरजापुर उप चुनाव में चुनावी मैदान में हैं आठ प्रत्याशी
मीरजापुर में विधायक राहुल प्रकाश की पत्नी व अपना दल (एस) से रिंकी कोल, समाजवादी पार्टी से कीर्ति कोल, कांग्रेस पार्टी से अजय कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से शिवपूजन और निर्दल प्रत्याशी अर्जुन, उमेश, भीमराव हरिजन, सर्वेश कुमार सहित आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा छानबे में 444 बूथों पर महज 44.15 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. 


 


 


यह भी पढ़िएः Gorakhpur Nikay Chunav Result 2023: शहर की बागडोर किसके हाथ, जानें किन प्रत्याशियों को मिलेगा मतदाताओं का आशीर्वाद


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.