West Bengal Assembly Election: 2021 में किसका बंगाल? ममता दीदी पर शुवेंदु का पलटवार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सियासी संग्राम तेज होता जा रहा है. ममता बनर्जी और शुवेंदु अधिकारी के बीच खुली जंग शुरू हो चुकी है, वहीं चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बुधवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के चुनाव में इस बार जबरदस्त राजनीतिक जंग होने जा रही है. इस लड़ाई में नंदीग्राम सबसे बड़ा मोर्चा बनने वाला है, क्योंकि ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि वो नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगीं. TMC से बीजेपी में आए शुवेंदु अधिकारी ने उनपर पलटवार करते हुए उन्हें बड़ा चैलेंज दे दिया.
जल्द आ सकती है चुनाव की तारीख
बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल से मई के बीच में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव आयोग (Election Commission) पश्चिम बंगाल में चुनाव तारीखों का बहुत जल्द ऐलान कर सकता है.
शुवेंदु अधिकारी को चैलेंज एक्सेप्ट है!
बंगाल (Bengal) में अब लड़ाई साख वाली हो गई है, एक ओर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं तो दूसरी तरफ कभी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बेहद करीबी रहे शुवेंदु अधिकारी हैं. सोमवार को दोनों एक दूसरे के गढ़ में थे, ममता ने सुवेंदु के गढ़ में चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो शुवेंदु ने भी उनकी चुनौती स्वीकार कर ली. शुवेंदु ने ऐलान किया कि अगर वो इसमें कामयाब हो जाते हैं तो बंगाल की राजनीति बदल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Mamata Banerjee ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, BJP के रोड शो पर पथराव
बंगाल में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पुरुलिया में ममता बनर्जी ने रैली की, कोलकाता में टीएमसी का रोड शो होगा. वहीं मिदनापुर में शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की रैली होगी. सोमवार को कोलकाता में बीजेपी (BJP) की रैली पर पत्थरबाजी हुई. बीजेपी का आरोप है कि ये हमला टीएमसी से जुड़े लोगों ने किया.
TMC के कुल 7 कार्यकर्ता थे, एक कार्यकर्ता के हाथ में TMC का झंडा था. बाकी बीजेपी के रोड शो पर पत्थर फेंक रहे थे. इतने में सड़क के दूसरी ओर से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी पत्थरबाजी की और TMC के कार्यकर्ता वहां से भाग गए. दक्षिण कोलकाता में रैली के मंच तक पहुंचने से ठीक पहले रासबिहार मोड़ पर ये पत्थरबाजी हुई और सवाल उठा कि क्या पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल शोड शो करेंगे तो तो TMC कार्यकर्ता पत्थरबाजी करेंगे?
इसे भी पढ़ें- West Bengal: ममता बनर्जी सरकार पर 2 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.