नई दिल्ली. राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार घोषित किए गए यशवंत सिंहा आज राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक यशवंत सिंहा कते नामांकन के वक्त विपक्ष अपनी एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन भी करेगा. नामांकन के दौरान विपक्ष के कई बड़े नेताओं के मौजूद होने की खबर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये नेता रहेंगे नामांकन में मौजूद


मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिंहा के नामांकन के वक्त विपक्ष के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद की जा रही हैं. इनमें कांग्रेस के नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शरद पवार मौजूद हो सकते हैं. 


इन नेताओं के अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी शामिल होंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी नामांकन में मौजूद रहेंगे. 


द्रौपदी मुर्मू दाखिल कर चुकी हैं नामांकन


बता दें कि इससे पहले सत्ता पक्ष एनडीए की तरफ से घोषित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून को अपना नामांकन दाखिल किया था. 


पीएम मोदी बने थे प्रस्तावक


अपने नामांकन वाले दिन द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जपी नड्डा से मुलाकात की थी. द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के वक्त पीएम मेदी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे थे. 


एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मुर्मू की ओर से प्रधानमंत्री मोदी नामांकन पत्र में पहले प्रस्तावक बने थे. पीएम के साथ भाजपा अध्यक्ष नड्डा सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी प्रस्तावकों में शामिल थे.


नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए मुर्मू की उम्मीदवारी की देश भर में तथा समाज के सभी वर्गों द्वारा सराहना की जा रही है. साथ ही पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की गई थीं. 


यह भी पढ़ें: सपा की हार और भाजपा की जीत के मायने समझिए, उपचुनाव में क्यों पंचर हुई साइकिल?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.