नई दिल्ली: 'अंधेरा कायम रहे...' 90 के दशक के लोगों को ये लाइन जरूर याद होगी. इसे हम सभी ने 90 दशक के फेमस सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' में विलेन तमराज किलविश के मुंह से सुना था. आज भी अक्सर इस शो का जिक्र किसी न किसी वजह से होता रहता है. ऐसे में अक्सर इस शो से जुड़े किस्से भी हमें सुनने को मिलते रहते हैं. चलिए आज एक बार फिर से हम इस शो की स्टार कास्ट को लेकर एक ऐसी चर्चा करते हुए जिसके बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमरीश पुरी थे पहली पसंद


दरअसल, कम ही लोग जानते हैं कि 'शक्तिमान' में तमराज किलविश का रोल मेकर्स ने अमरीश पुरी को ऑफर किया था. हालांकि, ऐन वक्त पर बी आर चोपड़ा ने महाभारत (Mahabharat) के मशहूर सुरेंद्र पाल को इस रोल के लिए फाइनल कर लिया. वहीं, सुरेंद्र ने भी इस भूमिका को इस शिद्दत से पर्दे पर उतारा कि उन्होंने अपने इस किरदार को अमर कर दिया. ऐसे में उनका अंदाज और डायलॉग अक्सर लोग कॉपी करते हुए दिख जाते हैं.


मुकेश खन्ना कर रहे थे बारीकी से काम


'शक्तिमान' से पहले मुकेश खन्ना ने 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोर ली थीं. वह अपने करियर के सातवें आसमान पर थे. ऐसे में उन्होंने अपने पंख और फैलाने का विचार किया. इसी दौरान वह 'शक्तिमान' के साथ छोटे पर्दे पर भी छा जाने के लिए तैयार हो गए. वह अपने इस शो को लेकर बहुत गंभीर थे और बारीकी से कलाकारों को चुन रहे थे. शक्तिमान के रोल के लिए उन्होंने खुद को फाइनल किया. इसके बाद उन्होंने किलविश के लिए तलाश शुरू कर दी. उन दिनों अमरीश पुरी इंडस्ट्री में सबसे शानदार विलेन माने जाते थे. ऐसे में मुकेश ने किलविश के रोल के लिए अमरीश को अप्रोच किया .


इसलिए नहीं बन पाई बात


अमरीश पुरी इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रहे थे. ऐसे में बिजी शेड्यूल के कारण वह इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए. इस बात का खुलासा किलविश उर्फ सुरेंद्र पाल ने डिजिटल कमेंट्री यूट्यूब चैनल पर किया. इससे पहले एक्टर ने माइथोलॉजिकल शो 'महाभारत' में गुरू द्रोणाचार्य का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी. इसके बाद उन्होंने बहुत खूबसूरती से किलविश का रोल भी निभाया.


ये भी पढ़ें- Arti Singh Wedding: अफवाहों के बीच भांजी की शादी अटेंड करने पहुंचे गोविंदा, शादी की तस्वीर आई सामने


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.