नई दिल्ली: मलेशिया में एक ए आर रहमान संगीत कार्यक्रम के आयोजक ने अब 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई से संगीत कार्यक्रम के बारे में घोषणा करने का विकल्प चुनकर मलेशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हासिल की एक और बुलंदी 
हां, डीएमवाई के निर्माण अध्यक्ष दातो मोहम्मद युसुफ, जिनके पास पैराशूट था. मलेशिया में ए आर रहमान के संगीत कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ एक हेलीकॉप्टर से कूद गए.


अगले साल होगा कॉन्सर्ट 
युसॉफ की फर्म डीएमवाई क्रिएशन सात साल की अवधि के बाद मलेशिया में 'मोजार्ट ऑफ मद्रास' के विशाल संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.कॉन्सर्ट अगले साल 28 जनवरी को होना है.


मलेशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में हुई एंट्री 


ए आर रहमान ने अध्यक्ष और उनके सहयोगियों के झंडे के साथ कूदते हुए एक वीडियो क्लिप साझा किया, जिनमें से प्रत्येक में या तो लोगो था या संगीत कार्यक्रम की घोषणा थी और ट्वीट किया, "मलेशिया, क्या आप तैयार हैं?"
मलेशिया के कुआलालंपुर के नेशनल स्टेडियम बुकित जलील में होने वाले इस कॉन्सर्ट को 'ए आर रहमान- सीक्रेट ऑफ सक्सेस' कहा जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः शमिता शेट्टी ने श्रग खोल फ्लॉन्ट किया बोल्ड लुक, सोशल मीडिया पर मची सनसनी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.