Aamir Khan ने देश को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- `यहीं रहूंगा, मरूंगा भी...`
Aamir Khan On India: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान आज कल अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानों को लेकर लाइम लाइट बटोर रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने भारत छोड़ने वाला दिया था, जिसके बाद वे काफी ट्रोल हुए. लेकिन अब एक्टर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
नई दिल्ली:Aamir Khan On India: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री आमिर खान पॉपुलर स्टार में एक हैं. अपनी कमाल के एक्टिंग के कारण आमिर खान लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि कई मौके पर अपने विवादित बयानों के चलते आमिर मुश्किलों में घिर चुके हैं. एक बार आमिर खान भारत देश छोड़ने वाले बयान को लेकर विवाद में फंस चुके हैं. इसके बाद आमिर में देश में रहने और मरने की बात कही है.
देश को लेकर फिर बोले आमिर
बात 2015 की है जब आमिर खान ने असहिष्णुता जैसे मसले को लेकर मीडिया में एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने बच्चों के लिए चिंता को लेकर देश में डर लगने और देश छोड़ने जैसी बात कही थी़. इसके बाद आमिर खान को काफी ट्रोल किया गया है. आमिर ने एक मीडिया इंटरव्यू में सफाई भी पेश की थी.
क्या बोले थे आमिर
एक्टर ने सफाई पेश करते हुए कहा था कि- मैं इस देश में ही रहूंगा और यहीं मरूंगा. मेरी पत्नी ने उस दौरान बच्चों के भविष्य के मद्देनजर रखते हुए इमोशन में बह कर कुछ कह दिया था.
आमिर ने कहा कि मैं इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर हूं, जिसका इंडिया के बाहर कहीं भी एक भी घर नहीं है. मेरा जो कुछ भी है दो-चार घर हैं वो इंडिया में ही हैं, तो भला मैं क्यों भारत छोड़ कर जाऊंगा.
फिल्मों से दूर हैं आमिर
साल 2022 में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में बुरी तरह से फेल हो गई थी. सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट कर दिया गया था. ऐसे में अब हर कोई आमिर खान की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आमिर ने अभी तक अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. शायद वह किंग खान का फॉर्मूला अपना कर कुछ दिन के ब्रेक पर हैं.
ये भी पढ़ें- Lara Dutta Birthday: जब अक्षय कुमार ने लारा दत्ता की बचाई थी जान, मिस यूनिवर्स से हिंदी सिनेमा तक का ऐसे तय किया सफर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.