Abhay Verma ने ठुकराया था इरफान खान की इस फिल्म का ऑफर, `मुंजा` एक्टर को अब होता है अफसोस
Abhay Verma: अभय वर्मा ने `मुंजा` से लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच एक्टर ने इरफान खान की `अंग्रेजी मीडियम` को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
नई दिल्ली:Abhay Verma: एक्टर अभय वर्मा इन दिनों फिल्म 'मुंजा' की सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे हैं. हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंजा' दर्शकों को बेहद पसंद आई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खूब जमकर कमाई की है. अभय वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने दिवंगत इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था, जिसका अब उन्हें अफसोस होता है.
अभय वर्मा किया खुलासा
अभय वर्मा ने फिल्म निर्माता दिनेश विजान के फैन हैं और उनके साथ काम करने को बेताब थे. साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' के बाद से ही वह उके साथ काम करना चाहते थे. फिल्म 'मुंजा' में उन्हें दिनेश विजान के साथ काम करने का आखिरकार मौका मिल ही गया. उन्होंने इस दौरान कहा, 'मुझे अंग्रेजी मीडियम में काम करने का ऑफर मिला था. मगर किसी कारण मैं काम नहीं कर पाया.'
अभिनेता को है बेहद अफसोस
अभय ने कहा, 'मुझे इसका बहुत अफसोस और दुख है. यह इरफान सर की आखिरी फिल्म थी. मुझे एक फ्रेम में भी उनके बगल में खड़े होने का मौका मिल जाता, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड होता.' एक्टर ने बताया कि उन्होंने भूमिका इसलिए ठुकरा दी थी, क्योंकि यह बहुत छोटा किरदार था और उन्हें एक अन्य फिल्म में लीड रोल ऑफर किया गया था, जो कभी बन ही नहीं पाई.
'मुंजा' ने दिलाई फेम
अपनी पिछली भूमिकाओं पर बात करते हुए अभय ने कहा कि उनके अच्छे काम के बावजूद, किसी ने भी उन्हें नेम फेम नहीं दिलाई. उन्हें अब 'मुंजा' के लिए काफी तारीफ मिल रही है. उन्होंने द फैमिली मैन के सेट पर अपने अच्छे अनुभव को भी बांटा और बताया कि, 'द फैमिली मैन से मुझे एक बड़ी पॉजिटिव बात सीखने को मिली कि अगर आप अपने जीवन में पांच दिन भी ईमानदारी से काम करो, तो यह आपको 50 साल तक फेम दिलाएगा.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप