नई दिल्ली: सिनेमा जगत से दुखद खबर सामने आई है. अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. उन्होंने 'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' तक कई सुपरहिट फिल्मों में एक अलग छाप छोड़ी थी. वह छोटे-छोटे किरदारों में भी जान डाल देते थे. जहां सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए खेद व्यक्त किया, वहीं एक्टर संजय मिश्रा ने उनके साथ अपना एक वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि  दी है. 


जीतेंद्र शास्त्री का निधन



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिनेता के निधन की खबर पर उनके सह-कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, 'आपकी याद आएगी जीतेंद्र शास्त्री'. वहीं, दूसरी ओर अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से जीतेंद्र शास्त्री संग अपना एक पुराना वीडियो साझा किया है.


संजय मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि  



उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा- 'जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, 'मिश्रा समटाइम क्या होता है ना कि, मोबाइल में नाम रह जाता है, और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है. आप इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे. ऊं शांति.' इस खबर को सुनते ही लोग सदमे में आ गए हैं. 


'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के लिए थे मशहूर


बता दें कि जीतेंद्र शास्त्री न सिर्फ फिल्म पर्दे पर बल्कि थिएटर की दुनिया में भी मशहूर थे. जीतेंद्र शास्त्री ने 'लज्जा', 'दौड़', 'चरस', 'ब्लैक फ्राइडे', जैसी कई फिल्मों में काम किया था. उन्हें खासतौर पर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के लिए काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने नेपाल में बैठे एक इनफॉर्मर का किरदार अदा किया था, जो एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने में मदद करता है. 


ये भी पढे़ं- पिंक गाउन में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं मोनालिसा, भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिखाई शोख अदाएं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.