एक्टर रजत बेदी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, राह चलते शख्स को कार से मारी टक्कर
हाल ही में खबर आई है कि `कोई मिल गया` फेम एक्टर रजत बेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. अभिनेता पर एक शख्स को अपनी कार से टक्कर मारने का आरोप है, जो अब गंभीर रूप से घायल है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi) के खिलाफ डीएन नजर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल, अभिनेता ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी इलाके में एक शख्स को अपनी कार से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना बीती शाम की है. हालांकि, अभिनेता शख्स को टक्कर मारने के बाद वहां से भागे नहीं, बल्कि उन्होंने घायल को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया.
गंभीर हालत में है शख्स
घायल के परिवार ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि रजत ने शख्स को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है.
शख्स का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत अभी गंभीर है. उनके सिर पर चोट आई है और आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. घायल को अभी खून की जरूरत है.
घायल की पत्नी ने कही ये बात
दूसरी ओर, घायल की पत्नी ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, "ये हादसा शाम करीब 6 बजे का है, जब उनके पति काम से वापिस घर लौट रहे थे. उन्होंने उस समय शराब पी रखी थी. जब सड़क क्रॉस कर रहे थे तभी अचानक रजत बेदी की कार ने उन्हें टक्कर मार दी, मेरे पति वहीं गिर गए और उन्हें काफी चोट आई है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल लेकर आए."
'रजत ने की अस्पताल में साथ रहने की बात'
घायल की पत्नी ने आगे कहा, "अभिनेता का कहना है कि मेरे पति अचानक उनकी कार के सामने आ गए. उन्होंने कहा कि वह हमारी मदद करेंगे, वह और उनके ड्राइवर हमारे साथ अस्पताल में ही रहेंगे. लेकिन बाद में रजत चले गए और फिर वापिस नहीं आए."
कई फिल्मों में दिख चुके हैं रजत
गौरतलब है कि रजत बेदी पेशे से बॉलीवुड, टीवी एक्टर, स्टंटमैन और एटरप्रेन्योर हैं. वह 'पार्टनर', 'कोई मिल गया', 'जोड़ी नंबर 1', 'रक्त' और 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.