नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी भरे अंदाज से देशभर के लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है. साई का जन्म आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. वह अब तक तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में बनी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साई के सिंपल लुक ने किया प्रभावित



साई ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेमम' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साई पल्लवी की एक बात जो हर किसी को बहुत प्रभावित करती है, वह ये है कि उन्हें बड़ी से बड़ी फिल्मों में बहुत सिंपल और नो मेकअप लुक्स में देखा जाता है. कई बार यह बात लोगों को हैरान भी कर देती है.


मेकअप से दूर रहना पसंद करती हैं साई


जहां एक ओर आज लड़कियों में एक दूसरे से ज्यादा खूबसूरत दिखने का कॉम्पिटिशन है. वहीं, साई अक्सर सिंपल रहना ही पसंद करती हैं. साई अपनी फिल्मों में बहुत कम मेकअप लगाती है. ज्यादातर फिल्मों में तो वह बिना मेकअप के ही दिखी हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि साई क्यों फिल्मों में भी अपना लुक इतना सिंपल क्यों रखती हैं.


इसलिए मेकअप नहीं करतीं साई


दरअसल, साई पल्लवी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'प्रेमम' के डायरेक्टर अल्फोंस पुथरेन ने उन्हें फिल्म में बिना मेकअप दिखने के लिए प्रोत्साहित किया था. उनके बाद साई ने जिस भी डायरेक्टर के साथ काम किया उनमें से ज्यादातर ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी मदद की है. साई का कहना है कि वह फिल्मों में मेकअप न करके अपने जैसी सभी लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश करती हैं.


साई ने ठुकराया था 2 करोड़ रुपये का विज्ञापन



गौरतलब है कि साई पल्लवी उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्हें एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन मिला था, जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये फीस दी जा रही थी. हालांकि, साई ने इसे ठुकरा दिया. उन्होंने कहा था कि इस तरह के विज्ञापनों से मिलने वाले पैसों का वह क्या करेंगी? उन्होंने कहा था, "मैं घर जाऊंगी तीन रोटियां खाऊंगी और चावल खाऊंगी. मेरी जरूरतें बहुत कम हैं."


डॉक्टर भी हैं साई पल्लवी


बता दें कि साई एक सफल अभिनेत्री होने के अलावा एक डॉक्टर भी हैं. उन्होंने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया से MBBS की डिग्री हासिल की हुई है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.