नई दिल्ली: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म को लेकर देशभर के लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर तो जैसे किसी उत्सव का जश्न मनाया जा रहा है. इसी के साथ अब ऐसी खबर सामने आ गई है, जिसे जानकर मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है. खबर है कि रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद 'आदिपुरुष' ऑनलाइन लीक कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Adipurush के बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा असर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलरॉकर्स और मूवीरूल्ज जैसी वेब साइट्स ने ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है. फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा था कि पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 60-80 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है. इसी के साथ फिल्म की कमाई बढ़ने की भी उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि, अब फिल्म के लीक होने के बाद मेकर्स थोड़े चिंता में जरूर आ सकते हैं.


पहले भी लीक हो चुकी है फिल्म


कहा जा रहा है कि तमिलरॉकर्स और मूवीरूल्ज ने 'आदिपुरुष' एचडी प्रिंट में दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध करवा दी है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इसकी वजह से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता है. बता दें कि 'आदिपुरुष' से अजय देवगन की 'भोला' और शाहरुख खान की 'पठान' भी एचडी प्रिंट में ही रिलीज के कुछ ही समय बाद ऑनलाइन लीक कर दी गई थी.


रामायण की तर्ज पर बनी फिल्म


ओम राउत के निर्देशन में बनी 'रामायण' में प्रभास भगवान राम, सीता माता सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त नागे को महाबली हनुमान और सैफ अली खान को रावण का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Adipurush Movie Live: 'आदिपुरुष' को मिला बजरंगबली का आशीर्वाद! थिएटर में पहुंचा 'प्रभु राम का दूत'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.