Brahmastra: फिल्म को हिट कराने के लिए साउथ स्टार्स का सहारा ले रहे मेकर्स, राजमौली के बाद प्रमोशन में शामिल हुए जूनियर एनटीआर
अयान मुखर्जी (Ayan mukharji) की मोस्टअवेटिड फिल्म `ब्रह्मास्त्र` (Brahmastra) को लेकर काफी अच्छा बज क्रिएट कर दिया गया है. फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स साउथ स्टार्स का भी सहारा ले रहे हैं.
नई दिल्ली: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है. रणबीर कपूर पहली बार एक मैजिकल अवतार में नजर आने वाले हैं. करण जौहर(karan johar) के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का रणबीर कपूर न सिर्फ हिंदी में बल्कि साउथ में भी जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने प्रमोशन में साउथ सुपरस्टार को भी शामिल कर लिया है. फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
जूनियर एनटीआर करेंगे प्रमोशन
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' की प्री-रिलीज से पहले, हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट होने वाला है. 'ब्रह्मास्त्र' के ग्रैंड इवेंट के ग्रैंड गेस्ट जूनियर एनटीआर होने वाले हैं. हाल में ही सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले ही एक पोस्ट किया गया है, जिसमें पहले रणबीर कपूर और बाद में जूनियर एनटीआर दिखाई दे रहे हैं.
करण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंडियन सिनेमा के मास स्टार 'जूनियर एनटीआर ब्रह्मास्त्र के प्री रिलीज ग्रैंड इवेंट में खास मेहमान के रूप में शामिल होने जा रहे हैं.'
इस दिन हैदराबाद में होगा इवेंट
अपनी इस स्टोरी के साथ कैप्शन में करण ने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' का ग्रैंड इवेंट 2 सितंबर को हैदराबाद में होगा. हालांकि इसके टाइमिंग का खुलासा नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म का प्रमोशन करते हुए रणबीर कपूर के साथ बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली और नागार्जुन देखा गया था, जिसमें राजामौली ने फिल्म की बहुत तारीफ की थी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर और आलिया पहली बार साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं चर्चा है कि फिल्म शाहरुख खान का कैमियो देखने को भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बनाने को लेकर बोले अयान मुखर्जी, 'इसे मैंने नहीं बल्कि किसी शक्ति...'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.