नई दिल्ली: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ फैशन सेंस की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. 18 मई को ऐश ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. इस दौरान उन्हें ब्लैक और सिल्वर सीक्वेंस वाली बॉडी फिट ड्रेस पहने देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cannes के रेड कार्पेट पर उतरीं ये हस्तियां


हालांकि, इस बार ऐश का लुक लगता है लोगों को खास पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है.



सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला और ईशा गुप्ता जैसी हस्तियां पहले ही एंट्री कर चुकी हैं. 18 मई को जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर उतरीं तो हर किसी की नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिकी रह गईं.


लोगों को रास नहीं आया ऐश्वर्या का लुक


ऐश हर बार की तरह इस साल भी सबसे अलग और हसीन अंदाज में नजर आईं. फैंस तो एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने उनका मजाक भी बनाना शुरू कर दिया है. जैसे ही ऐश्वर्या का कान्स लुक सामने आया लोगों ने उनकी तुलना एलियन से करनी शुरू कर दी.


यूजर्स ने किया ऐश्वर्या को ट्रोल


उनके इस गाउन में एक बड़ा सा ब्लैक बो बनाया गया है और सिर को कवर करते हुए हैवी सिल्वर फैब्रिक का टच दिया गया है. ऐश के इस लुक ने लोगों के जहन में फिल्म 'कोई मिल गया' के जादू की तस्वीर को ताजा कर दिया है. वहीं, कुछ लोगों ने ऐश्वर्या के लुक को बोरिंग तक कह दिया है. दूसरी ओर कई यूजर्स ने तो ऐश्वर्या को अपना हेयर स्टाइल तक बदलने की सलाह दे डाली है. लगातार ऐश के लुक पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- कभी वॉचमैन थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिर 'फैजल' बन अपने हुनर से उड़ा दिए होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.