Cannes 2023: ऐश्वर्या राय के लुक का उड़ा जमकर मजाक, लोग करने लगे एलियन से तुलना
Cannes Film Festival 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक पर सभी की नजरें टिकी रह गई हैं. हालांकि, इस बार अपने गेटअप के कारण वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ फैशन सेंस की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. 18 मई को ऐश ने 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. इस दौरान उन्हें ब्लैक और सिल्वर सीक्वेंस वाली बॉडी फिट ड्रेस पहने देखा गया.
Cannes के रेड कार्पेट पर उतरीं ये हस्तियां
हालांकि, इस बार ऐश का लुक लगता है लोगों को खास पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है.
सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला और ईशा गुप्ता जैसी हस्तियां पहले ही एंट्री कर चुकी हैं. 18 मई को जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर उतरीं तो हर किसी की नजरें सिर्फ उन्हीं पर टिकी रह गईं.
लोगों को रास नहीं आया ऐश्वर्या का लुक
ऐश हर बार की तरह इस साल भी सबसे अलग और हसीन अंदाज में नजर आईं. फैंस तो एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने उनका मजाक भी बनाना शुरू कर दिया है. जैसे ही ऐश्वर्या का कान्स लुक सामने आया लोगों ने उनकी तुलना एलियन से करनी शुरू कर दी.
यूजर्स ने किया ऐश्वर्या को ट्रोल
उनके इस गाउन में एक बड़ा सा ब्लैक बो बनाया गया है और सिर को कवर करते हुए हैवी सिल्वर फैब्रिक का टच दिया गया है. ऐश के इस लुक ने लोगों के जहन में फिल्म 'कोई मिल गया' के जादू की तस्वीर को ताजा कर दिया है. वहीं, कुछ लोगों ने ऐश्वर्या के लुक को बोरिंग तक कह दिया है. दूसरी ओर कई यूजर्स ने तो ऐश्वर्या को अपना हेयर स्टाइल तक बदलने की सलाह दे डाली है. लगातार ऐश के लुक पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कभी वॉचमैन थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिर 'फैजल' बन अपने हुनर से उड़ा दिए होश