नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक कहा जाता है. लड़कियां हमेशा उनके जैसा दिखने के लिए बहुत कुछ करती रहती हैं. कई लोग मानते हैं कि ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत इस दुनिया में कोई और हो ही नहीं सकती. क्या आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं? अगर हां तो अब आपको इन महिलाओं पर एक नजर डालनी चाहिए. दुनियाभर में ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली कई महिलाएं हैं, जिनमें से एक बॉलीवुड (Bollywood) का भी हिस्सा रह चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अम्मुज अमृता (Ammuzz Amrutha)


कुछ समय पहले अम्मुज अमृता नाम की एक लड़की उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी जब उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से की जाने लगी.



अम्मुज का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह ऐश्वर्या की तमिल फिल्म 'कंडुकोडाइन कंडुकोडाइन' पर बनाया गया एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह ऐश्वर्या के डायलॉग पर लिप सिंक कर रही थीं.


ये भी पढ़ें- क्या आप भी करना चाहेंगे आमिर खान की बेटी इरा खान के साथ काम? मिलेगी इतनी सैलरी


महलाघा जबेरी (Mahlagha Jaberi)


ईरानी मॉडल महलाघा भी ऐश्वर्या की हमशक्ल होने की वजह से सुर्खियों में आई थीं. इस कारण उनकी तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहती हैं.



महलाघा का स्टाइलिश अंदाज देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता है.


आमना इमरान (Aamna Imran)


पाकिस्तानी ब्लॉगर आमना इमरान पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, उनकी इस सुर्खियों की कारण भी ऐश्वर्या ही है.



सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरों में वह ऐश जैसी दिख रही हैं. ऐसे में लोगों ने उन्हें पाकिस्तानी ऐश्वर्या भी कहना शुरू कर दिया है.


आशिता सिंह राठौर (Aashita Singh Rathore)


कुछ समय पहले आशिता नाम की यह टिक टॉक स्टार भी ऐश्वर्या की हमशक्ल होने की वजह से चर्चा में आई थीं.



उनकी कई वीडियोज और तस्वीरों में वह ऐश की झलक दिखाई दे रही थी. इसी एक वजह से उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था.


मानसी नाईक (Manasi Naik)


मराठी टेलीविजन की मशहूर अदाकारा मानसी नाईक ने अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना रखा है. मानसी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.



ऐसे में फैस को कई जगह पर उनकी तस्वीरों में ऐश्वर्या की झलक भी दिखाई देती है.


स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal)


अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं. उन्होंने 2005 में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'लकी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.



दर्शकों ने खासतौर पर यह फिल्म सिर्फ स्नेहा की वजह से देखी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई.


ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव Satish Kaushik अस्पताल में हुए भर्ती


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.