Aaradhya Bachchan Bday: मम्मी ऐश्वर्या राय ने लुटाया लाडली आराध्या पर प्यार, इस कारण फिर आने लगीं अभिषेक संग तलाक की खबरें
Aaradhya Bachchan Bday: आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है. ऐश्वर्या राय ने लाडली के साथ अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि, इस बीच अभिषेक बच्चन काफी ट्रोल होने लगे हैं.
Aaradhya Bachchan Bday: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों में है. लगातार इनके रिश्ते में दरार की रिपोर्ट्स मीडिया में आ रही हैं. इस खबरों को हवा उस समय लगी जब पिछले ही दिनों अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक डिवोर्स पोस्ट को लाइक किया था. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी फिलहाल इन खबरों पर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसी बीच अब ऐश्वर्या ने बेटी के बर्थडे पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद फिर से अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते की अनबन ने तूल पकड़ लिया है.
ऐश्वर्या ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे
ऐश्वर्या ने अपनी लाडली आराध्या बच्चन के 13वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने आराध्या के साथ बहुत सारी प्यारी फोटोज शेयर की हैं. हालांकि, फोटोज में कहीं भी अभिषेक बच्चन की झलक तक नजर नहीं आई.
वहीं, कैप्शन में ऐश्वर्या ने लाडली पर प्यार लुटाते लिखा, 'मेरी जिंदगी के सबसे प्यारे डैडी-अज्जा और डार्लिंग आराध्या को जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. मेरा दिल, मेरी आत्मा और आज और हमेशा मेरी जिंदगी के साथी'.
लोगों ने उठाए कई सवाल
अब ऐश्वर्या का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक ओर फैंस आराध्या को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर भी एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन और जूनियर बच्चन कोई भी फोटोज में नजर नहीं आ रहा है. अब लग रहा है तलाक की खबरें सच होने वाली है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्चन परिवार से आराध्या को किसी ने भी विश क्यों नहीं किया। क्या हो गया है इन्हें, क्या ये उनका अपना खून नहीं है.'
अभिषेक का भी नहीं आया कोई पोस्ट
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात पर भी सवाल खड़े किए हैं कि बच्चन परिवार की तरफ से क्यों आराध्या को क्यों जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी गईं. यहां तक कि पापा अभिषेक जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने भी अपनी लाडली के लिए कोई पोस्ट नहीं शेयर किया. बता दें कि अभिषेक इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Mohini Dey: कौन हैं मोहिनी डे और क्या है AR Rahman से रिश्ता? दोनों ने लिया अपने पार्टनर्स से डिवोर्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.