दिवाली का जश्न मनाने `द कपिल शर्मा शो` में पहुंची `थैंक गॉड` की टीम, कपिल का सवाल सुन उड़े अजय देवगन के होश
Thank God: अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर `थैंड गॉड` (Thank God) 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है. इसी के चलते अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा कपिल शर्मा के शो पर भी नजर आए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘दृश्यम 2’ और ‘थैंक गॉड’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. ये दोनों फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं. वहीं ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्मों में अजय की पॉवरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है. हाल ही में फिल्म ‘थैंक गॉड’की पूरी टीम कपिल शर्मा शो में पहुंची है.
प्रोमो हुआ रिलीज
हाल में ही कपिल के शो का नया प्रोमो सामने आया. जिसमें ‘थैंक गॉड’ फिल्म के डायरेक्टर इंद्रकुमार, लीड एक्टर्स अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे. कपिल ने सभी का जोरदार स्वागत किया. प्रोमो में कपिल सभी के साथ खूब हंसी मजाक करते नजर आए.
अजय देवगन-कपिल शर्मा की मस्ती
कॉमेडी शो में आने पर, होस्ट कपिल शर्मा ने एक्टर्स से मजेदार तरीके से कुछ तीखे सवाल भी पूछे. इएक्टर अजय देवगन से बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि देवगन ने पिछले कुछ सालों में कई नेशनल अवार्ड हासिल किए हैं,
क्या वह फिर से नेशनल पाने के लिए या अपना बैंक बैलेंस बनाए रखने के लिए फिल्म थैंक गॉड कर रहे हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए, अजय ने इस सवाल को डायरेक्टर इंद्र कुमार को ट्रांसफर कर दिया.
रकुल प्रीत सिंह के साथ किया हंसी-मजाक
कपिल ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से एक सवाल भी किया. कपिल ने रकुल से कहा, ''दिवाली में हर मिठाई की दुकान में काजू कतली जरूर मिलेगी, वैसी ही हर बड़ी हिंदी फिल्म, आपको रकुल प्रीत जरूर मिलेगी.' कॉमेडियन के इस कमेंट पर रकुल को जोर से हंसी आ जाती है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी कपिल ने कहा कि वह हर फिल्म मर क्यों जाते है. ताकि लोगों से कह सके कि मैं मर-मर के पैसे कमा रहा हूं.
ये भी पढ़ें- 75 दिनों बाद भी बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार खान नहीं चला पता, सरकार से एकता कपूर ने मांगी मदद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.