नई दिल्ली: विमल पान मसाला ऐड को करने के बाद अक्षय कुमार ने एक बार फिर ऐसी ऐड कर दी जिसे लेकर वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से रोड सेफ्टी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में अक्षय कुमार सोशल मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं. इस ऐड को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया है.


क्या है ऐड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सरकार 6 एयरबैग्स को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए तेजी से मुस्तैद है. ऐस में नितिन गड़करी ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा '6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं.' इस ऐड में अक्षय कुमार एक ट्रैफिक पुलस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं.



ऐड में एक लड़की की विदाई हो रही है जो गाड़ी में बैठकर रो रही है. ऐसे में अक्षय कुमार उसके पिता को कहते हैं कि 6 एयरबैग वाली गाड़ी नहीं दोगे तो बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी! इसके बाद पिता उसे 6 एयरबैग वाली गाड़ी गिफ्ट करते हैं और बेटी हंसने लगती है. ऐड में ग्राफिक की मदद से 6 एयरबैग की इंपोर्टेंस समझाई गई है.



यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल


अक्षय के इस ऐड को लेकर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है कि ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है जो ‘दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देते हैं.’ साथ ही ट्वीट किया कि ‘यह एक प्रोब्लमैटिक ऐड है. ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस विज्ञापन के माध्यम से दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रही है?’



यही नहीं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा- यह देखकर बहुत खराब लग रहा है कि आखिर भारत सरकार की और से दहेज को बढ़ावा दिया जा रहा है.’


ये भी पढ़ें: भाईजान के घर पर मुंबई पुलिस ने दी दस्तक, आखिर क्या है माजरा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.