Akshay kumar ने किया `सोरारई पोटरु` के हिंदी रीमेक का ऐलान, फैंस ने एक्टर को जमकर किया ट्रोल
अक्षय कुमार ने जल्द ही साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म `सोरारई पोटरु` के हिंदी रीमेक में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म के रिलीज के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना हैं कि एक्टर को अब और रीमेक पर काम नहीं करना चाहिए.
नई दिल्ली: एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी एक और नई फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अक्षय साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में दिखेंगे. फिल्म में उनके के साथ राधिका मदान लीड रोल में नजर आएंगी. हालांकि जबसे एक्टर ने फिल्म को लेकर ऐलान किया है तब से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. और उन्हें रीमेक फिल्में न बनाने की नसीहत दे रहे हैं.
फिल्म का टाइटल नहीं है तय
अक्षय कुमार की इस हिंदी रीमेक के टाइटल को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. फिलहाल, इसे प्रोडक्शन नंबर 27 के नाम से जाना रहा है. अक्षय ने ट्वीट साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं, प्रोडक्शन नंबर 27 दुनियाभर के थिएटर में एक सितंबर 2023 को आ रही है.'
ट्रोल हुए एक्टर
इस जानकारी को साझा करने के बाद ही यूजर्स ने अक्षय को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने एक्टर से रीमेक फिल्में न करने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कृपया रीमेक फिल्मों करना बंद करें.'
वहीं एक ने लिखा, 'एक और रीमेक.' आप केवल रीमेक फिल्में ही क्यों चुनते हैं? हमें फ्रेश कंटेंट चाहिए. वहीं एक ने लिखा, 'क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए, वह तो अपनी फीस ले लेते हैं. यहां प्रोड्यूसर का पैसा मरता है.'
ऑरिजनल है सुपरहिट
बात साउथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' की करें तो यह तमिल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. यह फिल्म साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल रिलीज हुई थी, जिसमें सूर्या और अपर्णा बालमुरली लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते थे. अब हिंदी रीमेक एक सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं कहा जा रहा है कि इसके हिंदी रीमेक में सूर्या कैमियो रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Anil Kapoor fitness: 66 की उम्र में 40 के दिखते हैं अनिल कपूर, जानें एक्टर का फिटनेस रूटीन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.