नई दिल्ली: अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इस समय 'गदर 2' (Gadar 2) का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. 2001 में रिलीज हुई 'गदर' के इस सीक्वल में एक बार फिर से अमीषा को सकीना के रोल में देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस लगातार इस फिल्म से जुड़े कई किस्से शेयर कर रही हैं. इस बार उन्होंने फिर एक मजेदार वाकया सुनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सकीना मेरी रगों में दौड़ती है- Ameesha Patel


'गदर 2' के प्रमोशन के सिलसिले में अब अमीषा जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाली हैं. इसी शो में एक्ट्रेस कई खुलासे करेंगी. अमीषा का कहना है कि फिल्म में निभाए गए सकीना के किरदार ने उनके दिमाग पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि 23 साल बाद भी उन्हें दोबारा अपने इस रोल को निभाने के लिए किसी तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी सकीना मेरी रगों में दौड़ती है और मैं उसके साथ एक गहरा रिश्ता महसूस करती हूं .


'द कपिल शर्मा शो' में दिखेंगे अमीषा-सनी


बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' में अमीषा के साथ को-स्टार सनी देओल भी नजर आने वाले हैं. 'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन कपल को जीवंत किया है.



अमीषा ने कहा, 'मेरा मानना है कि 'गदर' उन एवरग्रीन फिल्मों में से एक है जिसे बार-बार देखा जा सकता है. यह भारत की सामूहिक चेतना का हिस्सा बन गई है. इसलिए, फिल्म को दोबारा देखना मेरे लिए जरूरी नहीं था क्योंकि सकीना मेरे भीतर बसी हुई है.'


कई लोगों ने रोल के लिए अमीषा को किया था इनकार


अमीषा आगे बात करते हुए कि फिल्म निर्माता राकेश रोशन सहित कितने लोगों ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में मां की भूमिका निभाने के उनके फैसले पर सवाल उठाया था, अमीषा ने कहा, 'जब राकेश रोशन सर ने मुझे 'गदर' की पेशकश की, तो कई लोगों ने मुझे मना करने की सलाह दी यह दावा करते हुए कि मैं मां की भूमिका के लिए बहुत छोटी थी, लेकिन, जैसा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है, यह सब किरदार के बारे में है.'


अमीषा ने सुनाया मजेदार किस्सा


एक्ट्रेस ने कहा, 'चुनौतियों का सामना करना और अलग-अलग भूमिकाएं निभाना जरूरी है. हालांकि, एक अन्य फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मनोरंजक घटना घटी, जब सनी जी एक अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे और मैं उनके भाई बॉबी देओल के साथ 'हमराज़' की शूटिंग कर रही थी.'


बॉबी पर भड़क पड़े थे लोग


अमीषा ने कहा, 'हम जयपुर में थे, फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. एक सीन में मुझे बॉबी को गले लगाना था. अचानक, लोग चिल्लाने लगे, 'अरे, उसे छोड़ दो! वह तुम्हारे भाई की जिम्मेदारी है. तारा सिंह (सनी देओल) उसे पाकिस्तान से वापस लाया था.' इस किस्से को सुनने के बाद कपिल और सनी देओल सहित शो पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े.


11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म


बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म में एक बार फिर उत्कर्ष शर्मा को ही तारा और सकीने के बेटे जीते का रोल निभाते देखा जाएगा.


ये भी पढ़ें- Gadar 2: पहली बार 'हैंडपंप सीन' पर बोले सनी देओल, किया इस बात का खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.