भारत की जीत पर भावुक हुए Amitabh Bachchan, बोले- `हार के डर से नहीं...`
Amitabh Bachchan: टी 20 विश्व कप में शानदार जीत दर्ज कराने के बाद के टीम इंडिया को हर तरफ से बधाई मिल रही है. वहीं अब सदी के महानायक ने भी रोहित सेना को बधाई दी और इमोशनल कर देना वाला ट्विट किया है.
नई दिल्ली:Amitabh Bachchan: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है. भारत 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीता है. रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया. भारत की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. वहीं अब सदी के महानायक ने भी रोहित सेना को बधाई दी और इमोशनल कर देना वाला ट्विट किया है.
बिग बी ने शेयर किया पोस्ट
बिग बी ने एक्स और अपने ब्लॉग पर इमोशनल कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने बताया कि जब भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती तो वह भावुक हो गए थे. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने जानबूझकर मैच नहीं देखा, क्योंकि उनका मानना है कि जब भी वह मैच देखते हैं, तो भारत हार जाता है. अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा कर लिखा, 'टी 5057- बहते आंसू... उन आंसुओं के साथ जो टीम इंडिया बहती है... विश्व चैंपियन भारत, भारत माता की जय, जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द.'
ब्लॉग पोस्ट हुआ वायरल
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'उत्साह और भावनाएं और आशंका, सब कुछ हो गया और खत्म हो गया, टीवी नहीं देखा गया, जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं. मस्तिष्क में और कुछ नहीं आता... केवल टीम के आंसुओं के अनुरूप आंसू आते.' अमिताभ बच्चन ये कई बार ये बता चुके हैं कि वह जब भी मैच देखते हैं तो भारत हार जाता है.
रोहित-विराट ने लिया सन्यास
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी 20 फॉरमेट से सन्यास ले लिया है. ये ऐलान दोनों के फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाला था. रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह मेरा भी आखिरी मैच था. विदा लेने का यह एकदम सही समय है. मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं यही चाहता था और यह हो गया. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हम जीत सके.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप