कैसे घायल हो गईं अंगूरी भाभी? जानिए शुभांगी अत्रे के पीठ दर्द की असल वजह
पर्दे पर अंगूरी भाभी की किरदार में नजर आने वाली शुभांगी अत्रे को इन दिनों भीषण दर्द का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने घर में खुद को घायल कर लिया. कैसे लगी चोट और अब वो कैसी हैं? आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल्स की दुनिया में अंगूरी भाभी की किरदार में नजर आने वाली शुभांगी अत्रे को इन दिनों भीषण दर्द का सामना करना पड़ रहा है. 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे को घर पर हाइड्रोलिक बेड उठाने के दौरान पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन का सामना करना पड़ा है. आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
12 साल पुराने चोट का दर्द आज भी..
शुभांगी अत्रे बताती हैं कि 'मुझे 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी, और अब भी, चोट मुझे परेशान करती है. जब मैं गलती से कुछ भारी उठाती हूं, तो मेरी मांसपेशियों में ऐंठन और मेरी पीठ में दर्द बढ़ जाता है.'
अभिनेत्री 'भाबीजी घर पर है' के सेट पर लौट आई हैं और आगे कहती हैं, 'मुझे शूटिंग पसंद है और मैं घर पर ज्यादा देर तक नहीं रह सकती. इसलिए, मैंने अपने निर्माता, बिनैफेरर कोहली और प्रोडक्शन टीम के साथ अपनी स्थिति पर चर्चा की. मैं अपनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए शूटिंग का प्लान बना रही हूं. मैं एक कुर्सी पर बैठकर अपने सभी दृश्यों (शॉट्स) की शूटिंग कर रही हूं.'
ग्राउंड फ्लोर पर ही बनेगा एक बेडरूम!
उन्होंने अंत में कहा, 'वे ग्राउंड फ्लोर पर एक अस्थायी बेडरूम बनाने का प्लान भी बना रहे हैं, क्योंकि मैं पहली मंजिल पर मूल बेडरूम तक सीढ़ियां नहीं चढ़ पाऊंगी. मुझे कहना होगा कि मेरी टीम इस शूटिंग के दौरान मेरा और मेरे आराम का अच्छा ख्याल रख रही है.'
बता दें, 'भाबीजी घर पर है' सीरियल एंड टीवी पर प्रसारित होता है. ये काफी लोकप्रिय सीरियल है, जिसमें अंगूरी भाभी का किरदार सबसे ज्यादा रोमांचक है.
ये भी पढ़ें- करिश्मा तन्ना ने क्रॉप टॉप पहन चलाया हुस्न का जादू, सोशल मीडिया पर मची सनसनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.