Animal Advance Booking First Day: रणबीर कपूर की `एनिमल` ने बनाया रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग के पहले दिन की इतनी कमाई
Animal Advance Booking First Day: `एनिमल` में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स दिखने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:Animal Advance Booking First Day: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. दर्शक फिल्म का लंबे समय से वेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन करने वाली है.
फिल्म की एडवांस बुकिंग
'एनिमल' की रिलीज से 6 दिन पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 1 लाख 11 हजार 317 टिकट बेचे हैं और 3.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. विशेषज्ञों का दावा है कि 'एनिमल' पहले दिन 50 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो 'एनिमल' रणबीर कपूर की के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपेनिंग फिल्म होगी.
ये है एक्टर की हाइएस्ट ओपेनिंग फिल्म
बता दें कि रणबीर कपूर इससे पहले श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आए थे. उनकी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ रुपए कमाए थे. इससे पहले वे आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई दिए थे, जिसने पहले दिन 43 करोड़ कमाए थे. रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा ओपेनिंग करने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'है.
बाप-बेटे के रिश्ते पर बनीं फिल्म
'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आए हैं. वहीं अनिल कपूर और बॉबी देओल भी फिल्म में दिखेंगे. 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते की एक दिलचस्प कहानी है.
ये भी पढ़ें- Shraddha kapoor के सामन पर डोली बंदर की नियत, एक्ट्रेस का रिएक्शन देख लोगों की छूटी हंसी