रोजाना 5 से 6 कप चाय पीकर `Animal` की `Bhabhi 2` ने मेंटेन किया अपना टोंड फिगर, कुछ ऐसा है Tripti Dimri का डेली रुटीन
Triptii Dimri figure: रणबीर कपूर की सुपरडुपर हिट फिल्म `एनिमल` में कुछ ही वक्त की अपनी मौजूदगी से तहलका मचाने वाली तृप्ति डिमरी रातोंरात नेशनल क्रश बन चुकी हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने टोंड फिगर का राज खोला है.
नई दिल्ली: Triptii Dimri figure: 'एनिमल' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म के कई हॉट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर का रोमांस लोगों को खासा पसंद आ रहा है. इस फिल्म के बाद से लोग एक्ट्रेस के दीवाने हो गए हैं. इन सबके बीच तृप्ती ने अपने डेली रुटीन का खुलासा कर सबको चौंका दिया है.
चाय पीकर मेंटेन किया फिगर
एक्ट्रेस ने खुलासा किया वह दिन में 5 से 6 कप चाय पीकर अपने फिगर को मेंटेन करती है. तृप्ती बहुत बड़ी चाय लवर हैं. वह रोजाना 5 से 6 कप चाय जरूर पीती हैं. एक्ट्रेस के खुलासे के बाद से हर कोई काफी हैरान है.
हेल्दी डाइट करती हैं फॉलो
28 साल की एक्ट्रेस बेहद हेल्दी डाइट फोलो करती हैं. एक्ट्रेस सुबह 8 से 8:30 के बीच उठती हैं. जिसके बाद 2 गिलास गर्म पानी पीती हैं. एक्ट्रेस के ब्रेकफास्ट में ओट्स, दूध, किशमिश, ड्रायफ्रूट और फल शामिल होते हैं.
लंच और डिनर होता है खास
एक्ट्रेस ब्रेकफास्ट से 1 घंटे बाद वर्कआउट करती हैं. जिसमें कार्डियो और ट्रेनिंग शामिल होती है. वर्कआउट के बाद वह प्रोटीन शेक और फल खा लेती हैं. वहीं एक्ट्रेस रोज योगा भी करती हैं. तृप्ती लंच में दाल, चावल और सब्जी लेती है, रोटियां नहीं खाती हैं. एक्ट्रेस को अचार, पापड़ और दही खाना भी बेहद पसंद है. वहीं डिनर में वह दाल, सब्जी या सूप पीती है.
ये भी पढ़ें- Bobby Deol: बॉबी देओल ने क्यों बीच में ही छोड़ी पिता की ये फिल्म? अब किया बड़ा खुलासा