नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते गुरुवार को उनके 67वें जन्मदिन पर सतीश के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए. इसी दौरान सतीश कौशिक की 11 साल की बेटी वंशिका ने पिता के लिए लिखा एक भावुक करने वाला खत पढ़कर सुनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 साल की बच्ची ने पिता के लिए लिखी ये बातें


सतीश कौशिक के करीबी दोस्त और दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वंशिका का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह इवेंट के मौके पर अनुपम के साथ मंच पर खड़ी नजर आ रही है. इसमें वंशिका अपनी पिता के लिए लिखी आखिरी चिट्ठी पढ़ रही है.



11 साल की बच्ची ने लिखा, 'हैलो पापा.. मुझे पता है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी.'


वंशिका की चिट्ठी पर फूट-फूटकर रोए लोग


वंशिका ने आगे लिखा, 'आपके सभी दोस्तों ने मुझे मजबूत रहना सिखाया है, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती. आपकी बहुत याद आती है पापा. अगर मुझे पता होता कि ऐसा होने वाला है तो मैं ज्यादा से ज्यादा वक्त आपके साथ बिताती और स्कूल भी नहीं जाती. काश मैं एक बार आपको गले लगा सकती, लेकिन अब आप कहीं जा चुके हैं. आप हमेशा दिल में रहेंगे.'


काश कोई चमत्कार हो जाता- वंशिका


वंशिका ने लिखा, 'काश कोई चमत्कार हो जाता, जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है और आप जिंदा हो जाते. मुझे नहीं पता कि जब होमवर्क पूरा न करने पर मां मुझे डांटेंगी तो अब मैं क्या करूंगी. अब स्कूल जाने का मन नहीं करता क्योंकि जो दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं, उन्हें मैं कैसे जवाब दूंगी. आपकी याद हर वक्त आती है. मैंने आपके लिए पूजा भी की है. मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में जाएं और खुश रहें. वहां बड़े बंगले में रहें और फरारी, लैम्बॉर्गिनी, रेंज रोवर जैसी बड़ी गाड़ियां चलाएं और लजीज खाना खाएं.'


वंशिका की इस बात पर टूट जाएगा दिल


वंशिका ने इसके आगे लिखा, 'कोई बात नहीं, हम 90 साल बाद जरूर मिलेंगे. आप प्लीज दोबारा जन्म मत लीजिएगा. हम वहीं मिलेंगे, प्लीज मुझे याद रखिएगा. मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा. मैं जब भी अपनी आंखें बंद करती हूं और अपने दिल पर हाथ रखती हूं तो आप नजर आते हैं. मुझे सही दिशा दिखाइए, ताकि मैं आगे बढ़ सकूं. आप हमेशी मेरी जिंदगी में रहेंगे. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. मुझे दुनिया के सबसे अच्छे पापा मिले.'


हर शख्स की आंखें हुईं नम


वंशिका जब ये चिट्ठी पढ़ रही थी तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं. हर किसी के जहन में एक बार फिर से सतीश कौशिक से जुड़ी यादें ताजा हो गईं. वंशिका के साथ मंच पर खड़े अनुपम खेर भी इस नन्ही सी बच्ची की बातें सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाए.


अनुपम खेर को दी थी वंशिका ने चिट्ठी


अनुपम खेर ने वंशिका का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे दोस्त सतीश कौशिक की मृत्यु पर सतीश की 11साल की बेटी वंशिका ने एक चिट्ठी बंद लिफाफे में मुझे दी. ये कहकर कि प्लीज इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना, जो मैंने किया, पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा.'



अनुपम ने कैप्शन में आगे लिखा, 'कल जब हमने सतीश का 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया तो तमाम लोगों ने सतीश कौशिक के बारे में बातें साझा कीं, लेकिन, जब वंशिका ने अपने प्यारे पापा को लिखी वह चिट्ठी पढ़ी तो वहां बैठे हर के दिल के टुकड़े हो गए. आपका दिल भी इस 'लव लेटर' को सुनकर टूट जाएगा.'


9 मार्च को हुआ था सतीश कौशिक का निधन


गौरतलब है कि सतीश कौशिक का इसी साल 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. उनके दोस्त और परिवार के सदस्य तो अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सतीश अब इस दुनिया में नहीं रहे.