नई दिल्ली: टीवी के सुपरहिट शो 'अनुपमा' के प्रीक्वल 'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' (Anupama Namaste America) का दर्शक लंबे वक्त से ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार शो का धमाकेदार आगाज हो चुका है. मेकर्स ने हॉटस्टार पर इस मोस्ट अवेटेड शो के पहले एपिसोड को लॉन्च कर दिया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' के पहले एपिसोड ने मचाई धूम


'अनुपमा नमस्ते अमेरिका' के पहले एपिसोड ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. शो में कई पुराने किरदार आपको यंगर लुक में नजर आएंगे.



रूपाली का ये अंदाज देख फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह गया है. पहले एपिसोड में अनुपमा की जिंदादिली और मोटी बा के बेबाकपन ने हर किसी का दिल जीत लिया है. दोनों की बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है. 


फैंस को पसंद आ रही है शो की कहानी 


मेकर्स ने इस शो को दिलचस्प बनाने के लिए किरदारों और कहानी पर खूब काम किया है. इस वेब शो के जरिए आपको पता चलेगा कि अनुपमा की जिंदगी आज से 17 साल पहले कैसी हुआ करती थी?



पहले एपिसोड को देखने के बाद रूपाली गांगुली के फैंस लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं और हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर 17 साल पहले अनुपमा की जिंदगी में क्या-क्या हुआ था? 


अनुपमा के इर्द-गिर्द घूमने वाली है पूरी स्टोरी 


अनुपमा के चाहने वाले इस शो को सुपर-डुपर हिट बता रहे हैं. बता दें कि इस शो की कहानी भी अनुपमा के इर्द-गिर्द घूमने वाली है.



शो में दिखाया जाएगा कि कैसे सालों पहले अनुपमा अमेरिका जाने का सपना देखती है. उम्मीद है कि अनुपमा की तरह ही अनुपमा नमस्ते अमेरिका भी रिकॉर्ड तोड़ेगा.


ये भी पढ़ें- 42 की उम्र में रानी चटर्जी हुईं बोल्ड, ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.