नई दिल्ली: सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा और अनुज दोनों मिलने के बाद भी एक दूसरे से बहुत दूर हैं. अनुज अपनी बेटी आध्या के लिए तड़प रहे हैं. अनुपमा आध्या की तलाश में है ताकि अनुज की तबीयत ठीक हो जाए. अनुपमा की दोस्त देविका भी अमेरिका में आध्या के बारे में पता कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुपमा करेगी अनुज से सवाल 
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज, आध्या के गायब होने के लिए उसे जिम्मेदार समझ रहा है. अनुपमा अनुज से पूछती है कि अंकुश और बरखा से तुम्हारी कंपनी और सारी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली है. वह अनुज से बार-बार सवाल करती है इतना ही नहीं वह आध्या का नाम भी लेती है लेकिन अनुज उसे चुप करा देता है. अनुपमा अनुज को बताती है कि आध्या जिंदा है लेकिन वह कुछ नहीं बोलता है अपना दर्द कम करने के लिए बांसुरी बजाने लगता है. 


जा सकती है अनुज जान 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज आशा भवन से अकेला बाहर निकल जाएगा. अनुज को लगता है कि सड़क पर आध्या खड़ी है वह सड़क पर चलने लगता है. अनुज को एक इलेक्ट्रिक बोर्ड से चोट भी लग जाएगी. ऐसे में अनुज की जान को खतरा है. क्या अनुपमा समय पर जाकर अनुज की जान बचा पाएगी. 


मीनू की मदद करेगा सागर 
मीनू को कुछ लड़के परेशान कर रहे होते हैं. ऐसे में सागर मीनू की मदद करेगा. सागर लड़को से लड़ाई कर मीनू को बचाता है. इसके बाद एक बार फिर से मीनू और सागर पास आते हैं. लेकिन वनराज मीनू और सागर को एक साथ नहीं देखना चाहता है.  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.