नई दिल्ली: Anupama upcoming twist 26 Feb 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि माया के एक्स हसबैंड से उसकी मुलाकात होती है. वह बहुत ही वायलेंट होता है. अनुज माया को उसके पति से बचाता है. माया अनुज के गाल पर किस कर देती है और गले भी लगा लेती है. अनुपमा को पाने की बात काव्या सुन लेती है जिसके बाद वह अपने एक्स पति को कॉल करके मिलने को कहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माया ने अनुंज संग देखा सपना 



आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज, माया और छोटी अनु पिकनिक के लिए घर से निकल जाते हैं. पिछली रात की बातों को याद करके माया काफी खुश हो रही होती है. वह इतनी खुश होती है कि सपना देखती है कि अनुज उसे मिल गया है. वहीं सुबह-सुबह अनुपमा कपाड़िया हाउस पहुंच जाती है. वह अनुज को कॉल करती है. अनुपमा की कॉल को देख अनुज और छोटी अनु खुश हो जाते हैं तो वहीं माया जल जाती है. अनुपमा घर पर रूठे अनुज को मनाने के लिए काफी तैयारी कर रही होती है. 


शाह परिवार में हुआ हंगामा 
शाह हाउस में अनुपमा के कपाड़िया हाउस जाने की बात सुनकर बा गुस्सा हो जाती है. वह कहती है कि अनुपमा बिना बताए चली गई. बापू जी कहते हैं कि उसे अपने घर जाने के लिए किसी को बताने की जरूरत नहीं है. वहीं बापू जी बा पर बहुत गुस्सा होते हैं और बा को अनुपमा से दूर रहने की धमकी देते हैं. 


काव्या ने एक्स हसबैंड को बुलाया घर 
शाह हाउस में काव्या ने अपने एक्स हसबैंड को घर बुलाती है. वह उसके साथ काफी मस्ती-मजाक करती है. इससे वनराज काफी गुस्सा हो जाता है और वह काव्या को ऐसा करने के लिए मना करता है. तब काव्या बोलती है कि अगर वह अनुपमा को बुलाकर ऐसा कर सकता है तो वह अभिमन्यु को क्यों नहीं बुला सकती है.


इसे भी पढ़ें: Rubina Dilaik Photo: रुबीना दिलैक के ये बोल्ड लुक्स आपके उड़ा देंगे होश, देखें तस्वीरें 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.