नई दिल्ली: Anupama upcoming twist 4 jan 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्वि्स्ट देखने को मिल रहा हैं. इन धमाकेदार ट्विस्ट की वजह से शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ हैं. इन दिनों अनुपमा शो की कहानी अनुज और शाह परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि बापूजी मिल नहीं रहे हैं. ऐसे में बा अनुज पर झूठे इल्जाम लगाती हैं. अनुज बा को जवाब देता है जिसके बाद अनुज और वनराज को बहस हो जाती हैं. शो के ये ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं हुए हैं. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या-क्या होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काव्या देगी जवाब 



आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज शाह परिवार को अपने एहसान गिनाता है. इसी बीच काव्या भी शुरू हो जाती है. बोलती है कि मैं आज तक इन लोगों की अपनी नहीं हो पाई तुम क्या होगे. बा के लिए अपना खुन बाकि सब पराए. काव्या पाखी और तोषू को भी ताना मारती है. वनराज काव्या को चुप कराने की कोशिश करता है लेकिन वह वनराज को ही चुप करा देती है. 


काव्या का साथ देगी किंजल 
काव्या जब वनराज और बा को ताना मारती हैं और बोलती है कि इस घर में चार लोगों का ग्रुप बना हुआ हैं जिसमें कभी बहुएं शामिल नहीं हो सकती हैं. बहुओं को दबाया जाता है. काव्या बोलती है कि मुझे उन चार लोगों के नाम बताने की जरूरत नहीं है. किंजल भी काव्या का साथ देती है. ससुराल को बहुत ही ज्यादा टॉक्सिक बताती है. तोषू चुप कराने की कोशिश करता है लेकिन वह उसका मुंह बंद कर देती है. 


बा को झूठा साबित करेंगे बापूजी 
शाह परिवार के झगड़े देखकर काफी गुस्सा हो जाते हैं. वह बताते हैं कि मैं रास्ता भटक गया था. लेकिन अब लग रहा है कि मुझे इस घर में आना ही नहीं चाहिए था. बापूजी अनुज और अनुपमा का साथ देते हैं. बापूजी बेटे वनराज को बताते हैं कि तेरी मां जितनी भी चीजें कही है वह सब झूठ है. इसके साथ ही वह अनुपमा को बदलने की सलाह देते हैं. 


इसे भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह ने बयानों से डरती हैं रत्ना पाठक, किसी दिन कोई घर पत्थर फेंकने न आ जाए 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.