नई दिल्ली:Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस का फेमस शो सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में भी आपको इमोशनल ड्रामा देखने को मिलने वाला है. हाल के ट्रेक में अनुज और अनुपमा के समर को इंसाफ दिलाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें इसमें सफलता मिलती नहीं दिख रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरू मां मालती देवी ने अनुपमा से मांगी भीख 


आने वाले एपिसोड में आप देखेंगी कि गुरू मां मालती देवी, अनुपमा के सामने अपने बेटे को वापस पाने की मिन्नतें करती हैं. मालती देवी बेहद इमोशनल दिखेंगी, जिसे देख अनुपना मुश्किल में पड़ जाती है. मालती देविका से कहेगी कि, 'अनुज मेरा बेटा है'. फिर देविका उसे कहेगी 'अनुज, अनु का पति भी है'. जिसके बाद गुरू मां कहेगी कि 'लेकिन इसके बाद भी उसे उसकी चिंता क्यों नहीं है'. 


अनुज को कोर्ट तक ले जाएगी अनुपमा 


अनुपमा बिना कुछ कहे अनुज के साथ कमरे में जाती दिखेगी. सुबह सभी परिवार वाले उसके फैसले का वेट करेंगे कि वह अनुज को कोर्ट तक ले जाएगी या नहीं . सुबह होते ही अनुपमा कहती है कि वह अनुज को अपने साथ कोर्ट ले जा रही हैं. वहीं मालती देवी से वादा करती है कि वह अनुज कपाड़िया को अपने साथ वापस लेकर लौटेगी. 


समर को इंसाफ दिलानें में नाकाम होंगे दोनों


शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगें कि अनुपमा और देविका कोर्ट पहुंचने वाले हैं. लेकिन जैसे ही वे कोर्ट पहुंचेंगे उधर अनुज और अंकुश कोर्ट से बाहर उन्हें दिखते हैं. इस दौरान उन दोनों के चेहरे पर मायूसी नजर आएगी. अनुज, अनुपमा के पास आएगा और धीरे से उसे सॉरी बोलेगा. ये शब्द सुन अनुपना के होश उड़ जाएंगे और आंखो में आंसू आ जाते हैं.


ये भी पढ़ें- बिग बॉस 17 की इस कंटेस्टेंट पर Sandiip Sikcand को आया गुस्सा, बोले- 'टीवी के लिए ये प्यार तब कहां चला जाता है...'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.