नई दिल्ली:Anupamaa Spoiler: टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट आ गया है. अनुपमा का उसकी बेटी आध्या से सामना हो गया है. आध्या अपनी मां को खूब भला बुरा सुनाती है, जिसके बाद अनुपमा की तबियत बिगड़ती है और वह अचानक ही जमीन पर गिरकर बेहोश हो जाती है. वहीं अनुज ये बात जानकर परेशान हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आध्या ने की हदें पार


अनुपमा को पता चल जाता है कि आध्या ही उसकी छोटी अनु है. वहीं आध्या, अनुपमा से मिलने रेस्टोरेंट में आती है और अनुपमा से सवाल पूछती है. वह अनुपमा से कहती है कि वो उनकी जिंदगी में वापस क्यों आई है. जब हम आपके बिना रह नहीं सकते थे कि तो आप हमें छोड़कर चली गई थीं और जब हम आपके बिना रहना सीख गए हैं, तो आप वापस आ गईं हैं.


आध्या दूसरी शादी की बताई बात


आध्या, अनुपमा को बताती है मेरे पापा जो खुश थे, वो आपकी वजह से फिर दुखी हो गए हैं. मेरे पापा मेरे ऊपर आपकी वजह से चिल्लाए. साथ ही आध्या ने अनुज के दूसरी शादी करने की बात भी अनुपमा के सामने खोलकर रख देती है. अनुज की शादी की बात सुनकर अनुपमा को सदमा लग जाता है.


अनुपमा की हालत हुई खराब


आध्या ने अनुपमा को बताया कि वो उससे सबसे ज्यादा नफरत करती है. अपनी बेटी की ये बातें सुनकर अनुपमा टूट जाती है और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है. रोते-रोते ही अनुपमा जमीन पर गिर जाती है और बेहोश हो जाती है. तभी श्रुति से अनुज को पता चलता है कि अनुपमा की हालत बेहद खराब है और वह बेहोश हो गई है. इसके बाद अनुज काफी परेशान हो जाता है.


इसे भी पढ़ें: Urmila Matondkar Birthday: इस फिल्म से सुपरस्टार बनीं थी उर्मिला मातोंडकर, फिर ऐसे बर्बाद हुआ एक्ट्रेस का करियर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.