नई दिल्ली: Anupamaa: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा के दर्शकों को भारी झटका लग सकता है. दरअसल शो में सारा का किरदार निभाने वाली अल्मा हुसैन ने अब शो को अलविदा कह दिया है.  शो में अल्मा पारस कलनावत की लव इंटरेस्ट के किरदार में नजर आती थी. पारस के शो छोड़ने के बाद उनका शो छोड़ना काफी शॉकिंग है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्मा हुसैन ने शो को गुड बाय कहा 
हाल ही में अनुपमा के बेटे समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने अनुपमा शो को अलविदा कह दिया था. अब खबरें आ रही है कि सारा कपाड़िया का किरदार निभाने वाली अल्मा हुसैन ने भी शो को बाय-बाय कह दिया है. वहीं शो में दिखाया जाएगा की सारा अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका चली जाती है. 


सीरियल छोड़ने पर अल्मा ने कहा 
शो को अलविदा कहने के बाद अल्मा हुसैन ने कहा है, 'मैं का हिस्सा मई से थी और मुझे यहं काम करके बड़ा मजा आता था लेकिन मेरा ट्रैक आगे बढ़ी नहीं रहा है.  एक कलाकार के तौर पर मैं अच्छा नहीं कर रही हूं. मैं अभी नई हूं और जवान हूं. मुझे काफी कुछ सीखना है जो मैं नहीं सीख पा रही हूं. मैंने राजन शाही जी  से बात की वह भी मेरी बात से सहमत है. 


पारस भी छोड़ चुके हैं शो 
अनुपमा सीरियल को सबसे पहले पारस ने अलविदा कहा है. दरअसल वह जल्द ही झलक दिखला जा 10 में नजर आएंगे. अनुपमा और झलक दिखला जा 10 दोनों ही अलग-अलग चैनल पर टेलीकास्ट किया जाता है. ऐसे में डांस शो का हिस्सा बनने के लिए पारस ने शो छोड़ने का फैसला लिया. 


इसे भी पढ़ेंः Ishaan Khattar Home tour: समुद्र किनारे बसा है ईशान खट्टर का नया आशियाना, खूबसूरती देख हो जाएंगे मुरीद


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.