नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी इंसान भी लेकिन हाल ही में उनपर सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने शिकंजा कसा है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी हर स्टेज परफॉर्मेंस और अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी प्रेजेंस पर कॉपीराइट लिया है. यानि इनकी वीडियोज और कंटेट कोई भी कहीं भी यूज करता है तो उससे होने वाली कमाई सीधा अनुष्का शर्मा के पास जाएगी. ऐसे में अनुष्का शर्मा को इससे होने वाली कमाई पर सेल्स टैक्स भी चुकाना होता है.


अनुष्का शर्मा के मामले पर चर्चा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई ने बंबई हाई कोर्ट में अनुष्का शर्मा से जुड़े मामले पर चर्चा की. डिपार्टमेंट का कहना है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पुरस्कार समारोह या मंच पर अपनी परफॉर्मेंसेस पर "कॉपीराइट की पहली मालिक" हैं इसलिए जब उन्हें इससे कमाई होती है तो उन्हें सेल्स टैक्स का भुगतान करना होता है. ये उनकी रिस्पांसिबिलिटी है.


हलफनामा होगा दाखिल


 सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि अनुष्का ने अपना कॉपीराइट पैसों के लिए कुछ खास कार्यक्रमों के आयोजकों और निर्माताओं को ट्रांसफर कर दिया जो कि एक सेल के समान ही है. अनुष्का शर्मा द्वारा दायर चार याचिकाओं के जवाब में विभाग ने बुधवार को अपना हलफनामा दाखिल किया.


मामले को किया गया रद्द


बॉलीवुड अभिनेत्री ने महाराष्ट्र VAT के तहत 2012 से 2016 के बीच आने वाले असेसमेंट ईयर्स के लिए टैक्स की मांग वाले सेल्स टैक्स उपायुक्त के चार आदेशों को चुनौती दी है. न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति अभय आहूजा की पीठ के समक्ष बुधवार को प्रस्तुत अपने जवाबी हलफनामों में कर प्राधिकरण ने अभिनेत्री की दलीलों को अनुचित बताया. पीठ ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को मामले की सुनवाई करेगी.


इसे भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: अब अर्चना पूरन सिंह को भी दिखाया गया बाहर का रास्ता! इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.