नई दिल्ली: The Kapil Sharma Show: पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' इन दिनों काफी लाइम लाइट बटोर रहा है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाते हैं. हाल में ही  'द कपिल शर्मा शो' का एक नया प्रोमो सामने आया है. वीडियो में सोनाली बेंद्रे कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोमो हुआ रिलीज


कपिल शर्मा सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर का शो में गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं कि 'सोनाली जी पहली बार शो में आई हैं, गीता मैम और टेरेंस सर का तो हर महीने का पास बना हुआ है.' फिर कपिल पूछते हैं, "आप हमारे शो में इतना लेट क्यों आई हो?" इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि आपने बुलाया ही नहीं था, जिसके जवाब में कपिल शर्मा कहते हैं, "अगर आप बुलाने पर आ जातीं तो हम आपको कबका बुला लेते."


अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर एक्ट्रेस की नजर



द कपिल शर्मा शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि सोनाली बेंद्रे  'इंडियाज बेस्ट डांसर' की टीम टेरेंस और गीता कपूर के साथ शो में एंट्री करती है. तीनों यहा शो के नए सीजन का प्रमोशन करने आए थे. तभी सोनाली ने अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस कर खुद वहां बैठे की इच्छा जताई. जिसके बाद कपिल ने मस्ती की.


क्या बोलीं सोनाली


वीडियो में कपिल शर्मा आगे कहते हैं, 'चूंकि आप पहली बार हमारे शो में आई हैं तो आप क्या लेना पसंद करेंगी? चाय, कॉफी या फिर अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी?' कपिल शर्मा की बात सुनकर सोनाली बेंद्रे कहती हैं कि मुझे चाय या कॉपी नहीं बल्कि अर्चना की कुर्सी चाहिए. ' जिसके बाद अर्चना सभी को अपनी-अपनी कुर्सी संभालने की सलाह देती हैं.


इसे भी पढ़ें:  असली और नकली जूते को नहीं पहचान पाईं Kareena Kapoor, शू-शेप केक देख चकराया सिर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.