महिला के चरणों में गिरने की अरुण गोविल ने बताई ये वजह, बोले- ICU में है पति एडमिट
Arun Govil Interview: वीडियो के वायरल होने पर जब अरुण गोविल से पूछा गया कि वो आज भी लोगों के इस रिएक्शन के बारे में क्या सोचते हैं तो अरुण बड़ी विनम्रता के साथ कहते हैं कि ये उन भक्तों के मन में आता है कि इस आदमी के पांव छूने हैं.
नई दिल्ली: रामायण के राम जिनके दर्शन मात्र से लोग अपने जीवन को पूरा मानते थे. जिनके आने से पहले लोग टीवी पर फूल-मालाएं अर्पित किया करते थे. इस कालजयी किरदार को निभाने वाले अरुण गोविल के साथ हाल ही में ऐसा ही एक वाक्या पिर हुआ. जहां एक महिला ने एयरपोर्ट पर रोक कर उनके चरण स्पर्श किए.
चरणों में गिरी थी महिला
कुछ दिनों पहले एयरपोर्ट पर अरुण गोविल को देख एक महिला राम! पुकारते हुए आई और चरणों में गिर गई. भले ही अरुण गोविल उन्हें कितना भी मना करते रहे पर वो अपनी आस्था के आगे झुक गई. आंखें नम, कांपते हुए होंठ और हाथ जोड़े वो काफी देर तक खड़ी रही. इस वीडियो को देख लोग बार-बार 'जय श्री राम' कहते रहे.
अरुण गोविल की प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होने पर जब अरुण गोविल से पूछा गया कि वो आज भी लोगों के इस रिएक्शन के बारे में क्या सोचते हैं? तो अरुण बड़ी विनम्रता के साथ कहते हैं कि ये उन भक्तों के मन में आता है कि इस आदमी के पांव छूने हैं. मेरा क्या रिएक्शन आना चाहिए इस पर. जो भी मुझसे ज्यादा उम्र के होते हैं और मेरे पांव छूते हैं, मैं उन्हें कहता हूं कि कृपया ऐसा न करें.
तभी किसी ने अरुण गोविल से सवाल पूछा कि क्या उनको पांव छूने से दिक्कत है? तो अरुण कहते हैं कि ऐसा नहीं है. दरअसल हमारी संस्कृति में बुजुर्गों को छोटों के पांव नहीं छूने चाहिए.
महिला की कहानी
अरुण गोविल कहते हैं कि उस दिन सुबह के साढ़े 6 बजे थे. एयरपोर्ट पर मुझे देखते ही महिला राम! चिल्लाते हुए आई और पांव में गिर गई. मैंने रोकने की कोशिश भी की लेकिन तब तक वो पांव छू चुकी थीं. महिला ने मुझे बताया कि उसके पति ICU में हैं. वो अपने साथ एक पीला दुपट्टा लेकर आई थी. जिसे वो मुझे पहनाना चाहती थी. ऐसे में अरुण गोविल ने महिला को वो दुपट्टा वापिस देते हुए कहा कि इसे ले जाइए और अपने पति को पहनाइएगा.
ये भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन को लेकर छलका रश्मिका मंदाना का दर्द, ट्रोलर्स ने कहा था अश्लील
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.