नई दिल्ली:  'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में अरुण महशेट्टी, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे जुबानी जंग में उलझते नजर आएंगे. चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो के अनुसार, अपकमिंग एपिसोड में अरुण और विक्की के बीच सफाई को लेकर तीखी नोकझोंक होती नजर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुण विक्की के बीच हुई लड़ाई



प्रोमो की शुरुआत अरुण द्वारा विक्की को सफाई करने के लिए कहने से होती है. हालाँकि, विक्की ने जवाब देते हुए कहा: "छुट्टी का दिन है." अरुण फिर विक्की को "पलटू" कहते है और इसका जवाब विक्की "चुगली" कहकर देते हैं.


अरुण ने स्पेशल सर्विस के लिए कही ये बात 
इसके बाद, फिर विक्की को टोपी पहने देखा जाता है, जिस पर अरुण कहते है: "स्पेशल सर्विस के लिए आ गया क्या टाइम." बता दें कि विक्की ने शो में "हेयर सिस्टम" पहनने की बात भी कबूल की थी.


अंकिता ने किया पति सपोर्ट 
अरुण और विक्की के बीच हुई नोकझोंक के बाद अंकिता अपने पति के सपोर्ट में आई. वह अरुण से कहती है: "ये पर्सनल चीज है आप बदतमीजी मत कीजिए." अरुण ने सुनने से इंकार कर दिया और जवाब दिया: "मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप क्या सोचते हैं."


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़ेंः मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के सामने ये तीन सबसे बड़ी चुनौतियां, लगा पाएंगे BSP की नैया पार?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.