‘बाल शिव’ एक्ट्रेस शिव्या पठानिया का कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा, काम के बदले की गई थी ऐसी घिनौनी मांग
टीवी एक्ट्रेस शिव्या पिठानिया ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि लोग दंग रह गए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें 8 महीने तक घर पर खाली बैठना पड़ा था. इसी दौरान एक निर्माता ने उनसे कुछ ऐसी मांग कर दी कि एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया (Shivya Pathania) अपने अब तक के करियर में ज्यादातर पौराणिक शोज में ही नजर आई हैं. इन दिनों उन्हें 'बाल शिव' में देखा जा रहा हैं. शिव्या ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कास्टिंग काउच के दर्द को बयां करते हुए कहा कि जब उनके पास 8 महीने तक कोई काम नहीं था तो उसी दरमियान उनसे भी काम के बदले संबंध बनाने जैसी घिनौनी डिमांड की गई. हालांकि, उसी वक्त शिव्या ने इस बात के लिए उस प्रोड्यूसर को खूब खरी-खोटी सुना दी थी. इसके बाद वह तुरतं वहां से निकल गईं.
बताई कास्टिंग काउच की हकीकत
शिव्या पठानिया ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह अपना पहला टीवी सीरियल ‘हमसफर‘ के बंद होने के 8 महीने तक खाली बैठी रही थीं. उसी दौरान काम के बदले एक्ट्रेस से संबंध बनाने की मांग की गई. शिव्या ने बताया कि वह मुंबई के सांताक्रूज में ऑडिशन के लिए गई थीं, जो काफी छोटा था, इसके बावजूद वो वहां गईं.
कंप्रोमाइज करने को कहा गया
शिव्या आगे बोलीं,'जब वो सांताक्रूज पहुंची तो एक कमरे में शायद प्रोड्यूसर बैठा था. वो शख्स बोला कि अगर मैंने उस विज्ञापन में एक बड़े सेलिब्रिटी के संग काम करना है तो मुझे उसके संग कम्प्रोमाइज करना होगा. उस वक्त उसके (प्रोड्यूसर) कमरे में लैपटॉप पर भजन चल रहा था, जिस पर मैंने उस शख्स से कहा कि आपको शर्म नहीं आ रही है. आप भजन सुन रहे हो और आप क्या बोल रहे हो? इसके बाद मैं वहां से चली आईं.'
आपको बता दें कि शिव्या पठानिया ‘बाल शिव’ से पहले ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महादेव’ और ‘राधा कृष्ण’ और ‘राम सिया के लव कुश’ जैसे शो के लिए घर-घर में मशहूर हस्ती हैं. उन्होंने ज्यादातर धार्मिक सीरियल में काम किया है. लेकिन अब शिव्या पठानिया के कास्टिंग काउच पर दिए इस खुलासे ने उनके फैंस को हैरानी में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें- टीवी की 'संस्कारी बहू' टीना दत्ता पर फिर चढ़ी बेबाकी, ओपन कोट में फ्लॉन्ट की ब्रालेट