बप्पी लाहिरी के गोल्ड कलेक्शन के साथ किया जाएगा कुछ ऐसा, बेटे बप्पा ने किया बड़ा खुलासा
बप्पी लाहिरी को गोल्ड से कितना प्यार था ये तो पूरी दुनिया जानती है. लेकिन अब उनके परिवार से इस बात भी खुलासा कर दिया है कि बप्पी दा के मरणोपरांत वह उनके गोल्ड कलेक्शन का क्या करने वाले हैं.
नई दिल्ली: दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का निधन पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सदमा था. आज भी उनका परिवार उन्हें खोने के गम से बाहर नहीं आ पाया है. बप्पी दा के फैंस इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि उन्हें सिंगिंग के अलावा गोल्ड से भी बेहद प्यार था. बप्पी लाहिरी गोल्ड को अपने लिए लकी मानते थे और यही कारण था कि वह हमेशा ढेर सारा गोल्ड पहनकर रखते थे.
गोल्ड को लकी मानते थे बप्पी लाहिरी
बप्पी लाहिरी के बेटे बप्पा का कहना है कि उनके पिता गोल्ड के साथ आध्यात्मिक तौर पर भी जुड़े थे. बप्पा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह पिता के गोल्ड कलेक्शन के साथ क्या करेंगे. उन्होंने बताया कि बप्पी दा गोल्ड सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट के लिए ही नहीं पहनते थे, बल्कि उनका मानना था कि सोना उनके लिए बहुत लकी है.
गोल्ड कलेक्शन के साथ किया जाएगा ये काम
बप्पा ने बताया कि अगर उन्हें सुबह 5 बजे भी फ्लाइट लेनी होती थी तो भी वह सारा गोल्ड पहनकर ही जाते थे. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने पिता के गोल्ड कलेक्शन को संभालकर रखेंगे और उसे म्यूजियम में लगाया जाएगा, ताकि आम लोग इसे देख सकें. बप्पा का कहना है कि बप्पी दा के सिर्फ गोल्ड ही नहीं, बल्कि घड़ियों, जूते, सनग्लासेस और टोपी भी शानदार कलेक्शन था. उन्हें अपनी हर चीज बहुत प्यारी थी.
पिछले महिने हुआ था बप्पी लहिरी का निधन
गौरतलब है कि बप्पी लाहिरी का पिछले महिने, 16 फरवरी 2022 को निधन हो गया. वह 69 साल के थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. बप्पी दा ने अपने लंबे करियर में एक से एक सुपरहिट गाने दिए, जो आज भी लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हैं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ शर्ट पहन राइमा सेन ने कराया बोल्ड फोटोशूट, 42 की उम्र में फ्लॉन्ट की ब्रालेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.