नई दिल्ली: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर अभी 69 साल के थे. मंगलवार, 15 फरवरी को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण बप्पी दा को मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. कहा जा रहा है कि बप्पी दा का निधन मंगलवार देर रात हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा सोना पहनने वाले सिंगर थे बप्पी लाहिरी


बप्पी लाहिरी ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 500 से भी ज्यादा गाने कंपोज किए थे. उन्हें गोल्ड मैन के नाम से जाना जाता है. बप्पी दा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सोना पहनने के लिए भी मशहूर थे. उन्हें शायद ही कभी किसी ने बिना गोल्ड पहने देखा हो. हालांकि, उन्होंने कब से और क्यों गोल्ड पहनना शुरू किया इस बारे में शायद ही किसी को कोई जानकारी होगी. लेकिन आज हम इस राज से भी पर्दा उठाने जा रहे हैं.


इसलिए पहनते थे गोल्ड


बप्पी दा ने कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्होंने क्यों सोना पहनना शुरू किया है. दरअसल, बप्पी दा हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को बहुत पसंद किया करते थे. उन्होंने एक बार बताया था कि उन्होंने हमेशा ही प्रेस्ली को गले में सोने के चेन पहने देखा है.



बप्पी दा को उनका यह स्टाइल काफी पसंद था. वह उनसे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने भी गोल्ड पहनने का फैसला कर लिया. साथ ही उन्होंने खुद से और सफल बनने का भी वादा किया.


ये भी थी वजह


इसके अलावा बप्पी दा सोना इसलिए भी पहना करते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि यह उनके लिए बहुत लकी है. कहते हैं कि उन्हें लगता था कि वह जितना सोना पहनेंगे, उतने ही वह इंडस्ट्री में सफल भी होंगे.


बप्पी दा के पास था इतना सोना


दूसरी ओर अगर लोग यह जानने चाहते हैं कि बप्पी दा के पास कितना सोना था, तो इसका जवाब भी वह खुद दे चुके है. 2014 में बप्पी दा ने एक बार राजनीति में कदम रखने की कोशिश की थी. उस समय उन्होंने चुनाव लड़े थे. तब कहा गया था कि बप्पी दा के पास इस समय 754 ग्राम सोना और 4.62 ग्राम चांदी है. 


पत्नी ने गिफ्ट किया था गोल्ड का टी सेट


वहीं कम ही लोग जानते हैं कि बप्पी लहिरी को सोना इतना पसंद था कि 2021 में उनकी पत्नी ने उन्हें धनतेरस के मौके पर एक सोने का चाय का सेट गिफ्ट किया था. बप्पी दा ने इस बारे में खुद बताया था कि उन्होंने पत्नी ने धनतेरस पर चाय का सेट खरीदने के लिए कहा था. क्योंकि उनके पास पहले ही गोल्ड की सभी ज्वेलरी थी. इसके अलावा धनतेरस के दिन वह सोना खरीदना बहुत शुभ मानते थे और हर साल गोल्ड का कुछ न कुछ खरीदा करते थे.


गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार


गौरतलब है कि अब बप्पी दा का इस तरह अचानक चले जाने पर किसी को भी यकीन ही नहीं हो पा रहा है. नम आंखों से पूरा देश उन्हें बिदाई दे रहा है. लेकिन वहीं, बप्पी दा का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. उनका पूरा परिवार इस समय उनके बेटे के इंतजार में है, जो सात समुद्र पार अमेरिका में रहते हैं. उनके भारत लौटने के बाद ही बप्पी दा अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bappi Lahiri Died: बॉलीवुड सिंगर बप्पी लाहिरी का 69 साल की उम्र में निधन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.