नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर एक साल से भी ज्यादा वक्त बीतने के बाद अब भी कोहराम मचा रहा है. खासतौर पर महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि फिल्मी हस्तियां भी तेजी से इस महामारी की चपेट में आ रही हैं. इसी बीच अब खबर आई है कि बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल में किया गया भर्ती


उनके कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की पुष्टि उनके प्रवक्ता द्वारा भी की जा चुकी है. बप्पी लहरी की उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई में स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. ऐसे में अब बप्पी दा के चाहने वाले उनके जल्द से जल्द ठीक होने की भी कामना करने लगे हैं.


सावधान बरतने के बावजूद कोरोना की चपेट में आए बप्पी दा


बप्पी लहरी के परिवार के सदस्यों ने अनुरोध किया है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह एहतियात बरतते हुए अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें.



दूसरी ओर बप्पी दा के बेटे रेमा लहरी का कहना है कि उनके पिता ने इस महामारी की सभी गाइडलाइन्स का पालन किया है और हर तरह की सावधानी बरती थी. इसके बावजूद वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.


बप्पी दा को महसूस हुए लक्षण


रेमा ने आगे कहा, "उन्हें खुद में कोरोना वायरस के लक्षण महसूस हो रहे थे, इसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाने का फैसला लिया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए पूरे परिवार ने उन्हें अस्पताल में ही भर्ती करवाने का फैसला लिया है, ताकि वह डॉक्टर्स की निगरानी में रहें." रेमा ने उम्मीद जताई है कि उनके पिता जल्द ही ठीक होकर घर लौट आएंगे. इसके अलावा उन्होंने बप्पी दा के लिए दुआ करने वाले सभी फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है.


ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव


गौरतलब है कि बप्पी लहरी से कार्तिक आर्यन, परेश रावल, मिलिंद सोमन, सचिन तेंदूलकर, आमिर खान, आर. माधवन, रणबीर कपूर, कीर्ति सेनन, वरुण धवन, नीतू कपूर, निक्की तंबोली, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे कई सितारे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- मरने से पहले कई बार टूट चुकी थीं प्रत्युषा बनर्जी, इन संकेतों पर नहीं दिया था किसी ने ध्यान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.