नई दिल्ली: बांग्ला सिल्वर स्क्रीन के दिग्गज अभिनेता प्रदीप मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. अभिनेता सत्यजित रे की 'जन अरण्य' में सोमनाथ की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका के बाद प्रसिद्ध हुए थे और उनको एक अलग पहचान मिली थी. इस खबर के सामने आते ही उनके चाहने वाले सदमे में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदीप मुखर्जी का हुआ निधन


विद्या बालन और अर्जुन रामपाल अभिनीत 'कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह' में डॉ. मैती की भूमिका के लिए प्रदीप मुखर्जी को आलोचकों की प्रशंसा भी मिली थी. मुखर्जी को 22 अगस्त को फेफड़ों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार से उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट देना पड़ा.


अभिनेता के फेफड़ों में इंफेक्शन था


पिछले दो वर्षो में वह दो बार कोविड-19 से संक्रमित हुए थे. अभिनेता के परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं. बता दें कि मुखर्जी का जन्म 11 अगस्त 1946 को हुआ था और कोलकाता के सिटी कॉलेज से स्नातक करने के बाद उन्होंने कानून की डिग्री भी प्राप्त की. वह कॉलेज के दिनों से ही अभिनय के प्रति आकर्षित थे.


सदमे में हैं प्रदीप मुखर्जी के चाहने वाले


नाटक की शिक्षा लेने के अलावा प्रदीप मुखर्जी कई थिएटर अकादमियों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे. उन्होंने मंच पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जहां उन्हें सत्यजित रे ने देखा. रे ने उन्हें अपनी प्रतिष्ठित फिल्म 'जन अरण्य' में सोमनाथ की भूमिका दी थी.


ये भी पढ़ें- रकुल प्रीत सिंह ने फोटोशूट के लिए पहना ऑफ शोल्डर टॉप, कुर्सी पर बैठ दिए सिजलिंग पोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.