नई दिल्ली Oscars 2023: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में सितारों का मेला लगने वाला है, क्योंकि दुनिया का सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड शो ऑस्कर  (oscar 2023) शुरू होने वाला है. इस दिन का हर भारतीय को इंतजार था. क्योंकि इस बार आरआरआर (RRR) का गाना नाटू-नाटू (natu natu) समेत कई शॉर्ट्स फिल्म्स को नॉमिनेशन में जगह दी गई है. वहीं इस बार इस अवॉर्ड को कौन-कौन अपने नाम कर सकता है, इसके अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं को लेकर लगाए जा रहे कयास पर गौर फरमा लेते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉर बेस्ट पिक्चर
बेस्ट पिक्चर कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार:  द वे ऑफ वॉटर, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एल्विस, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार, टॉप गन: मैवरिक, ट्राएंगल ऑफ सैडनेस और वूमेन टॉकिंग के बीच तगड़ा मुकाबला होगा.


सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में है कड़ी टक्कर
इस बार का ऑस्कर अवार्ड का फार्मेट पहले से अलग होने वाला है. इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में कड़ी टक्कर है, 'आफ्टरसन' में पॉल मेस्कल का शानदार प्रदर्शन दिल जीतने वाला रहा है. आयरिश स्टार कॉलिन फैरेल पिछले कुछ सालों में कुछ अविश्वसनीय फिल्मों में दिखाई दिए हैं. वह 'ट्रैगी-कॉमेडी द बंशीज ऑफ इनिशरिन' के लिए ऑस्कर जीत सकते हैं. इस अवॉर्ड पर ब्रेंडन फ्रेजर (द व्हेल) और ऑस्टिन बटलर (एल्विस) का भी हक हो सकता है.


सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
इस श्रेणी में 'टार' की केट ब्लैनचेट, 'ब्लॉन्ड' की एना डी आरमास, तो 'लेसली' की आंड्रिया राइसबोरोफ, द फैबलमैन्स की मिचेल विलियम्स और 'एवरीवेयर ऑल एट वंस' की मिचेल योह में से किसी एक के हक में ऑस्कर अवार्ड जा सकता है.


सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
ऑस्कर अवॉर्ड्स की इस कैटिगरी में 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन' के निर्देशक मार्टिन मैकडॉनघ , 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के निर्देशक डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट, 'द फैबलमैन्स' के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग,'टार' के निर्देशक टॉड फील्ड और 'ट्राएंगल ऑफ सैडनेस' के निर्देशक रुबेन ऑस्टलंड को नॉमिनेटेड किया गया है.


इसे भी पढ़ें:  परवीन बाबी के साथ मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट के दौरान ही भाग गए थे महेश भट्ट! जानें पूरा किस्सा 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.