मांग में सिंदूर गले में मंगलसूत्र, फिर दुल्हन की तरह सजी दिखीं रानी चटर्जी
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: अपने हुस्न और अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर चर्चा में रहती हैं. वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भाभी मां' (Bhabhi Maa) को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, इसके अलावा फैंस उनके स्टाइलिश अंदाज के दीवाने रहते हैं.
ताजा फोटोज के कारण सुर्खियों में आईं रानी
कभी अपने डांस वीडियो, तो कभी अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली रानी इस बार अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजी धजी नजर आ रही हैं. सोलह श्रृंगार कर रानी ने फिर से लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
ये भी पढ़ें- निया शर्मा ने देसी अवतार में लगाया बोल्डनेस का तड़का, ऑफ शोल्डर लहंगे में ढाया कहर
दुल्हन की तरह सजी दिखीं रानी
फोटोज में देखा जा सकता है कि रानी ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है और वह सज संवरकर पोज दे रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो रानी ने ग्रे कलर की साड़ी पहनी हुई है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने बन बनाया हुआ है और माथे पर लाल बड़ी बिंदी दिखाई दे रही है. इस फोटो को देखने के बाद जहां कुछ लोग उनकी खूबसूरती तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें फिर से शादी (Rani chatterjee Marriage) के सवालों के बीच घेर दिया है.
रानी ने पूरा किया फिल्म का पहला शेड्यूल
रानी की इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके चाहने वालों का दिल जरूर टूट गया होगा मगर हम आपको बता दें कि रानी ने ये लुक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भाभी मां’ के लिया है. वह फिल्म में इसी अंदाज में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. फोटोज शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा, 'भाभी मां के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हुई. शानदार टीम. आप सभी को मिस करुंगी और जल्द ही मिलूंगी'.
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं एक्ट्रेस
बता दें कि रानी अपने फैंस से रूबरू होने का कोई मौका नहीं छोडतीं. वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर अपनी जिंदगी की खूबसूरत झलकियां दिखाती हैं. फैंस भी उनके लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंताजर करते हैं.
ये भी पढ़ें- 'धूम 2' को पूरे हुए 15 साल, ऋतिक रोशन ने बखूबी निभाए थे चैलेंजिग सीन्स
इन प्रोजेक्ट्स के कारण चर्चा में हैं रानी
रानी चटर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. एक्ट्रेस इन अपने अगले प्रोजेक्ट 'भाभी मां' को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा उन्हें 'लेडी सिंघम', 'बाबुल की गलियां', 'छोटकी ठकुराइन', 'कसम दुर्गा की', 'तेरी मेहबानियां' और भोजपुरी फिल्म 'हेरा फेरी' में भी दिखाई देंगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.