Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 9: मंजुलिका के वश में आया बॉक्स ऑफिस, दूसरे शनिवार भी चलाया जादू
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 9: कार्तिक आर्यन की `भूल भुलैया 3` का जलवा दूसरे सप्ताह भी बरकरार है. फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. इसी के साथ फिल्म ने अपने 9वें दिन भी शानदार कमाई कर ली है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 9: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को बेशक उतना प्यार नहीं मिल पाया, जितनी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म ने रिलीज के एक सप्ताह बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. फिल्म में हॉरर-कॉमेडी के साथ जबरदस्त सस्पेंस का भी तड़का लगाया गया है. दर्शक इसे काफी प्यार दे रहे हैं. ऐसे में अब 'भूल भुलैया 3' के 9वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
9वें दिन हुआ इतना कारोबार
'भूल भुलैया 3' ने टिकट खिड़की पर पहले ही दिन से अपना दबदबा बनाया हुआ है. फिल्म ने 35.5 करोड़ रुपये से शुरुआत की और 9वें दिन भी इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म सिर्फ 9 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. सैक्निल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने 8वें दिन में 9.25 करोड़ रुपये की कमाई थी. वहीं, अब फिल्म ने 9वें दिन में लगभग 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
अब तक हो चुका है इतना कारोबार
15 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'भूल भुलैया 3' का कुल कलेक्शन 182.5 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. हालांकि, 9वें दिन की कमाई के अभी शुरुआती आंकडे़ ही सामने आए हैं, जिन्हें देखकर यह तो साफतौर पर कह सकते हैं कि एक बार फिर से 'भूल भुलैया 3' ने अपने दूसरे शनिवार में उछाल ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'भूल भुलैया 3' करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है. वहीं, फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में ही अपनी लागत आसानी से निकाल ली है.
बॉक्स ऑफिस पर दिखा क्लैश
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 3' को अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के साथ रिलीज किया गया था. इस क्लैश के बावजूद दोनों ही फिल्में दूसरे सप्ताह में भी अच्छी कमाई कर रही है. बता दें कि 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, संजय मिश्रा, विजय राज और राजपाल यादव जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: रूही का फैसला उजाड़ देगा अभीरा की जिंदगी, परिवार में आएगा बड़ा तूफान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.