नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्में पिछले कुछ समय लगातार बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो रही हैं. इस कारण मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि, इस कारण बॉलीवुड फिल्मों में हीरो का किरदार निभाने वाले एक्टर्स की कमाई पर शायद कोई फर्क नहीं पड़ा. बल्कि, वक्त के साथ एक्टर्स की फीस बढ़ती जा रही है. अब इस एक्टर्स की फीस के मुद्दे को लेकर टी-सीरीज के मालिक और निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने काफी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस मामले में बेबाकी से अपनी राय रखी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीस कम करने को तैयार नहीं होते कई एक्टर्स- भूषण कुमार


हाल ही में भूषण कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'इंडस्ट्री के ज्यादातर एक्टर्स मार्केट को समझते हैं और इसी के हिसाब से अपनी फीस भी लेते हैं. वहीं , कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जो अपनी मुंब मांगी फीस पर अड़े रह जाते हैं. ऐसे में कई निर्माता उनके साथ काम ही नहीं करना चाहते, क्योंकि बड़े बजट की फिल्मों में कई बार मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है, जो मेकर्स के लिए बिल्कुल ठीक नहीं होता. इसे खासतौर तब और बुरा कहा जा सकता है कि जब एक्टर ने उसी फिल्म से अच्छी-खासी कमाई कर ली हो.'


एक्टर्स ने की जाती है फीस मैनेज करने की बात


भूषण ने आगे कहा, 'अब भी कई ऐसे एक्टर्स हैं जो अपनी फीस कम करने से इंकार कर देते हैं. ऐसे में हम भी उनसे कह देते हैं कि हमें भी उनके साथ काम नहीं करना. हम क्यों इतना नुकसान उठाएं, जबकि आप इतनी बड़ी रकम कमा रहे हैं.' निर्माता ने बताया कि अब फिल्म मेकिंग में दोनों तरफ से मुनाफे को लेकर जोर दिया जाता है. उन्होंने कहा, 'अगर कोई एक्टर बजट से बाहर जाता है तो उससे बात करके चीजें मैनेज करने की कोशिश की जाती है.'


करण जौहर ने भी एक्टर्स की फीस पर निकाला था गुस्सा


गौरतलब है कि भूषण कुमार से पहले मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने भी एक्टर्स की बेहिसाब फीस और फ्लॉप फिल्में देने को लेकर काफी गुस्सा दिखाया था. उन्होंने भी कहा था कि एक्टर्स फिल्मों के लिए फीस तो 30-35 करोड़ रुपये की मांगते हैं, लेकिन फिल्में पहले दिन सिर्फ 5 करोड़ रुपये के कारोबार पर आकर टिक जाती है.


'भूल भुलैया 3' लेकर आ रहे हैं भूषण कुमार


बता दें कि कुछ दिन पहले ही भूषण कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ऐलान किया है. इस बार भी फिल्म में कार्तिक आर्यन ही लीड रोल में दिखेंगे. निर्माता ने बताया कि वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू करेंगे और 2025 में फिल्म को रिलीज करने की योजना है. फिलहाल इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों की सफलता के बाद अब दर्शक तीसरी किस्त के लिए भी उत्साहि हो गए हैं.


ये भी पढ़ें- OTT This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल, 'मिशन मजनू' से लेकर 'फौडा सीजन 4' तक रिलीज होंगे कई बड़े प्रोजेक्ट्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.