Bigg Boss 15: शो में खत्म हुआ इन 2 कंटेस्टेंट्स का सफर! रातों-रात कर दिया घर से बाहर
विवादित रियलिटी शो `बिग बॉस 15` में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस वीकेंड के वार में शो से किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया, लेकिन सप्ताह के बीच में कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) पहले ही दिन से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. वहीं मेकर्स भी फैंस को जोड़े रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अब शो से रातों-रात दो कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट कर दिया गया है.
वीकेंड के वार में नहीं हुआ कोई एलिमिनेशन
दरअसल, इस वीकेंड के वार में देखा गया कि शो से किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया था, इस कारण घर के सभी सदस्य काफी खुश भी दिखे. लेकिन बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए इस बात का अंदाजा तो कोई नहीं लगा सकता. सब कुछ ठीक चल रहा था और इसी बीच अचानक बिग बॉस ने एलिमिनेशन का धमाका कर दिया, जिससे सभी घरवाले हैरान रह गए.
सदस्यों को भुगतनी पड़ी नियम तोड़ने की सजा
सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात तो यह थी कि शो में एक नहीं, बल्कि पल भर में ही दो कंटेस्टेंट्स को बाहर कर दिया गया.
ऐसे में बिग बॉस दो लोगों के नाम लेने के लिए कहते हैं, जिन्हें सदस्य एलिमिनेट करना चाहते हैं. इस पर ज्यादातर लोग डोनल बिष्ट और विधि पांड्या का नाम लेते हैं.
फैंस हुए नाराज
द खबरी ट्विटर हैंडल की रिपोर्ट के अनुसार आपसी सहमति से डोनल और विधि को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया. इस कारण अब डोनल और विधि के एलिमिनेशन से दोनों के ही फैंस जितने हैरान हैं, उतने ही नाराज भी हैं.
ये सदस्य हुए नॉमिनेट
गौरतलब है कि निशांत ने जिन लोगों को नॉमिनेट किया है, उनमें करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, मायशा अय्यर, ईशान सहगल, अफसाना खान, सिंबा नागपाल, विशाल कोटियन और उमर रियाज का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने फिर दिखाईं बोल्ड अदाएं, आंहें भरते रह गए फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.