नई दिल्ली: Bigg Boss 16 Promo Out: विवादित शो 'बिग बॉस 16' का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. आखिरकार 'बिग बॉस 16' का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है. सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. साथ ही बिग बॉस 16 हाउस की झलक भी देखने को मिली है. इस प्रोमो वीडियो के जरिए 'बिग बॉस 16' की थीम को लेकर भी फैंस अंदाजा लगाने लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बिग बॉस 16' का धमाकेदार प्रोमो रिलीज


'बिग बॉस 16' का प्रोमो काफी दमदार और डरावना है. वीडियो में शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस हाउस की डिटेल्स दे रहे हैं.



हालांकि उनकी बातें डरावनी हैं, क्योंकि शो में सबकुछ उल्टा-पुल्टा होने वाला है. बिग बॉस 16 का ये प्रोमो देख इसमें भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की नींदें उड़ जाएंगी. ये प्रोमो वीडियो शो को लेकर और उत्सुकता बढ़ा रहा है. 


ये होगी शो की थीम


इस वीडियो में सलमान खान कहते हैं, '15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा. इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा. ग्रेवेटी उड़ेगी हवा में और घोड़ा चलेगा सीधी चाल. परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल. क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे.' इस धमाकेदार डायलॉग के साथ सलमान खान का लुक भी बहुत मस्त है. 


सलमान खान का लुक भी चकाचक


सलमान खान की एंट्री इस प्रोमो वीडियो में देख आप एक्साइटिड हो जाएंगे. सलमान का कहना है कि बिग हॉस हाउस में इस ग्रेवेटी से लेकर दिन-रात तक बदल सकते हैं. इस बार शो अंडर वाटर हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 16 शो 8 अक्टूबर से लॉन्च हो सकता है. 


ये भी पढे़ं- ऑफ शोल्डर ड्रेस में अनन्या पांडे का दिखा ग्लैमरस अंदाज, बढ़ाया इंटरनेट का पारा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.